अगली खबर

केशव महाराज विकेट लेने का जश्न मनाते समय हुए चोटिल, स्ट्रेचर पर लाए गए बाहर
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 11, 2023
05:20 pm
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल करने के करीब है।
मैच के चौथे दिन के पहले सेशन में मेजबान टीम के स्पिनर केशव महाराज अजीब तरीके से चोटिल हो गए। महाराज ने एक विकेट चटकाया जिसका जश्न मनाने के चक्कर में वह चोटिल हो गए।
उन्हें एड़ी के पिछले हिस्से में चोट लगी है और यह इतनी गंभीर थी कि उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
प्रदर्शन
MRI स्कैन के लिए भेजे गए महाराज
महाराज को MRI स्कैन के लिए ले जाया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही उनके चोट की गंभीरता का पता चलेगा।
मैदान से बाहर जाने से पहले महाराज ने 2.5 ओवर्स में केवल 4 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किए थे। पहली पारी में उन्हें 1 विकेट मिला था।
महाराज ने 49 टेस्ट मैचों में 158 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें 9 बार उन्होंने पारी में 5 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।