टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मैचों में विराट कोहली की पारियों पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में सर्वाधिक रन बनाने के बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब टी-20 विश्व कप 2024 में भी टीम को मजबूती देने के लिए तैयार हैं।
कोहली संभवत: तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और भारत को दूसरा विश्व कप दिलाने का प्रयास करेंगे।
विशेष रूप से कोहली टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। वह एक बार भी 50 से कम स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं।
#1
72* बनाम दक्षिण अफ्रीका, मीरपुर, 2014 सेमीफाइनल
कोहली भारत के टी-20 विश्व कप 2014 अभियान के स्टार खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने मीरपुर में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ सेमीफाइनल बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई थी।
कोहली ने 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 72*(44) रन की पारी खेली थी। कोहली ने 77/2 के स्कोर के बाद मोर्चा संभाला और आखिरी ओवर में टीम को जीत दिला दी।
उस मैच में धोनी ने कोहली को विजयी रन बनाने का मौका दिया था।
#2
77 बनाम श्रीलंका, मीरपुर, 2014 फाइनल
टी-20 विश्व कप 2014 में कोलंबो में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में कोहली एक बार फिर भारत के लिए अकेले योद्धा रहे थे।
उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 77 रन बनाए, जबकि अन्य सभी बल्लेबाज शॉट लगाने में विफल हो रहे थे।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारत को 130/4 पर रोक दिया और फिर आसानी से लक्ष्य हासिल कर अपना पहला विश्व कप खिताब जीता था।
#3
89* बनाम वेस्टइंडीज, वानखेड़े, 2016 सेमीफाइनल
टी-20 विश्व कप 2016 में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन वेस्टइंडीज ने जीत हासिल कर उनकी पारी पर पानी फेर दिया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली 89*(47) (11 चौके और 1 छक्के) की पारी से 192 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन वेस्टइंडीज ने 193 रन का आसानी से पीछा कर लिया।
इससे भारत का घर में खिताब जीतने का सपना टूट गया।
#4
50 बनाम इंग्लैंड, एडिलेड, 2022 सेमीफाइनल
भारत को टी-20 विश्व कप 2022 में एक बार फिर से सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
एडिलेड ओवल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का स्कोर खड़ा किया था।
इसमें कोहली ने 40 गेंदों में 50 रन (4 चौके और 1 छक्का) की पारी खेली थी। हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत हासिल कर ली थी।
मैच में कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े हुए थे।