टी-20 विश्व कप: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश, बने ये रिकॉर्ड्स

टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के अपने अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान के अलावा भारत भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह जादरान (73) की बदौलत 124/8 का स्कोर बनाया था जिसे न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन (40*) की बदौलत हासिल कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने पावरप्ले में 23/3 का स्कोर बनाया था। नजीबुल्लाह (73) ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों से साथ नहीं मिलने के कारण टीम केवल 124 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने भी 57 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, विलियमसन (40*) और डेवोन कोन्वे (36*) ने आसानी से अपनी टीम को जीत दिलाई।
यह तीसरा मौका है जब न्यूजीलैंड ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले उन्होंने 2007 और 2016 में भी विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
नजीबुल्लाह ने मुश्किल वक्त में भी सकारात्मक बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में अपना छठा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। नजीबुल्लाह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके द्वारा खेली गई यह पारी टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी बन गई है। इससे पहले 2014 में मोहम्मद शहजाद ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 68 रनों की पारी खेली थी।
14वीं बार किसी ICC इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड तीसरी सबसे अधिक बार ऐसा करने वाली टीम बन गई है। उनसे अधिक बार सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (16), भारत (15) और पाकिस्तान (15) पहुंचे हैं।
राशिद खान ने मार्टिन गुप्टिल का विकेट लेते ही टी-20 क्रिकेट में अपने 400 विकेट भी पूरे कर लिए। वह इस फॉर्मेट में 400 विकेट पूरे करने वाले चौथे गेंदबाज बने हैं। 23 वर्षीय राशिद से पहले ड्वेन ब्रावो (552), सुनील नरेन (425) और इमरान ताहिर (420) ने यह कारनामा किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ राशिद ने चार ओवर में 25 रन खर्च करते हुए एक ही विकेट लिया।
भारतीय क्रिकेट टीम 2012 के बाद पहली बार किसी ICC इवेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी है। भारत ने 2014 और 2016 में लगातार दो बार टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 2014 में तो भारत उपविजेता रहा था। इसके अलावा भारत ने एक बार चैंपियन्स ट्रॉफी जीती और एक बार उपविजेता रहे। दूसरी ओर वनडे विश्व कप में भारत लगातार दो बार सेमीफाइनल में हारा है।