टी-20 विश्व कप: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद बुमराह ने बॉयो-बबल पर दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम को बीती रात न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी। टी-20 विश्व कप में मिली इस लगातार दूसरी हार ने भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है। इस हार के बाद भारत की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस बीच बॉयो-बबल को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं बुमराह ने क्या कहा।
कई बार आपको होती है ब्रेक की जरूरत- बुमराह
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बुमराह ने कहा कि कभी-कभी आपको ब्रेक की जरूरत होती है। उन्होंने आगे कहा, "कई बार आप अपने परिवार को मिस करते हैं। आप लगातार छह महीने से क्रिकेट खेल रहे हैं तो कई बार यह सारी चीजें आपके दिमाग में आ जाती हैं। हालांकि, जब आप मैदान में होते हैं तो इन सारी चीजों के बारे में नहीं सोचते हैं।"
खिलाड़ियों पर हावी हो जाती है मानसिक और बबल की थकान- बुमराह
बुमराह ने आगे कहा कि शेड्यूलिंग या फिर कब कौन सा टूर्नामेंट खेलना है पर आपका बस नहीं होता है। उन्होंने कहा, "बबल में इतना लंबा समय बिताने का प्रभाव जरूर पड़ता है। BCCI ने हमें आरामदेह माहौल देने का भरसक प्रयास किया है। सबकुछ होने के बावजूद कई बार मानसिक थकान और बबल की थकान खिलाड़ियों पर हावी हो जाती है। आप अधिक चीजों को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं।"
जून से ही बबल का हिस्सा हैं भारतीय खिलाड़ी
टी-20 विश्व कप में खेल रही भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी जून से ही बॉयो-बबल का हिस्सा हैं। टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड का दौरा पूरा करने के बाद भारतीय खिलाड़ी सीधे इंडियन प्रीमियर लीग खेलने आ गए थे और अब विश्व कप खेल रहे हैं। जो खिलाड़ी टेस्ट चैंपियनशिप या इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं थे वे जुलाई में श्रीलंका दौरे से अब तक बॉयो-बबल का हिस्सा बने हैं।
इस प्रकार न्यूजीलैंड के खिलाफ हारा था भारत
न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया था। दुबई में खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 110/7 का स्कोर बनाया था। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने तीन और ईश सोढ़ी ने दो विकेट लिए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (49) और केन विलियमसन (33*) की पारियों से मैच जीत लिया। कीवी टीम को मैच जीतने के लिए केवल 14.3 ओवर्स ही खेलने पड़े थे।