LOADING...
टी-20 विश्व कप: भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले का ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
आमने-सामने होंगे विराट और केन

टी-20 विश्व कप: भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले का ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

लेखन Neeraj Pandey
Oct 30, 2021
04:26 pm

क्या है खबर?

एक सप्ताह के ब्रेक के बाद भारतीय टीम रविवार को दोबारा मैदान में दिखेगी। इस बार उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों ही टीमों को टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था और अब वे जीत के रास्ते पर लौटना चाहेंगी। भारतीय टीम के लिए इतना लंबा ब्रेक एक वरदान साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले की ड्रीम इलेवन, संभावित एकादश और टीवी इंफो।

भारत

बिना किसी बदलाव के उतर सकती है भारतीय टीम

पाकिस्तान के खिलाफ खेली भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर काफी सवाल उठे थे। दिग्गजों का मानना है कि विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में हार्दिक पंड्या के लिए टीम में जगह नहीं बनती है। हालांकि, कप्तान विराट कोहली लगातार संकेत दे रहे हैं कि उन्हें पंड्या पर पूरा भरोसा है। इसी प्रकार भुवनेश्वर कुमार को भी अनुभव के कारण तरजीह मिल सकती है। संभावित एकादश: रोहित, राहुल, कोहली (कप्तान), पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, हार्दिक, जडेजा, चक्रवर्ती, भुवनेश्वर, शमी और बुमराह।

न्यूजीलैंड

पांच विशुद्ध गेंदबाजों के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ केवल चार विशुद्ध गेंदबाज उतारे थे और बाद में उन्हें पांचवें गेंदबाज की कमी खली थी। इसके अलावा गति के साथ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों की परेशानी का भी वे फायदा उठाना चाहेंगे। लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टीम में आए एडम मिल्ने को गति के कारण प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है। संभावित एकादश: गुप्टिल, साइफर्ट (विकेटकीपर), विलियमसन (कप्तान), कोन्वे, फिलिप्स, नीशाम, सैंटनर, सोढ़ी, बोल्ट, साउथी और मिल्ने।

Advertisement

ICC इवेंट

ICC टूर्नामेंट में 18 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं जीता है भारत

ICC टूर्नामेंट्स में 2003 के बाद से भारत एक भी बार न्यूजीलैंड को हराने में सफल नहीं हो पाया है। 2007 और 2016 के टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी और दोनों ही बार स्कोर का पीछा करते हुए भारत हारा था। इसके अलावा 2019 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल और इसी साल हुए टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था।

Advertisement

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: ऋषभ पंत। बल्लेबाज: केएल राहुल (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा और केन विलियमसन। ऑलराउंडर: मिचेल सैंटनर। गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 31 अक्टूबर (रविवार) को दुबई में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement