
18 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC टूर्नामेंट में नहीं जीता है भारत
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी। न्यूजीलैंड ने भी अपना पहला मैच गंवाया है और ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है।
ICC टूर्नामेंट्स की बात करें तो 18 साल से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नहीं मिली है।
आइए जानते हैं ICC इवेंट्स में कैसा रहा दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन।
#1
2007 टी-20 विश्व कप में 10 रन से हारा भारत
2007 टी-20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रन से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने ब्रेंडन मैकुलम (45) और क्रेग मैकमिलन (44) की बदौलत 190 रन बनाए थे।
जवाब में भारतीय टीम 180/9 का स्कोर ही बना सकी थी। भारत के लिए गौतम गंभीर (51) और वीरेन्द्र सहवाग (40) ने अच्छी पारियां खेली थीं। न्यूजीलैंड के लिए डेनिएल वेटोरी (4/20) ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की थी।
#2
2016 टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 के स्कोर पर ढेर हुआ भारत
नागपुर में खेले गए 2016 टी-20 विश्व कप के मुकाबले में भी न्यूजीलैंड ने भारत को 47 रनों से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने कोरी एंडरसन (34) की बदौलत 126/7 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में पूरी भारतीय टीम केवल 79 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने केवल 11 रन देकर चार विकेट लिए थे। ईश सोढ़ी ने भी 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।
#3
2019 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में भी मिली भारत को हार
2019 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉस टेलर (74) और केन विलियमसन (67) की बदौलत 239/8 का स्कोर खड़ा किया था। बारिश के कारण मुकाबला रिजर्व-डे में गया था।
दूसरे दिन लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 221 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। भारत के लिए रविंद्र जडेजा (77) ने सबसे अधिक रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए थे।
#4
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी न्यूजीलैंड रहा विजयी
साउथहैंप्टन में खेले गए टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया था। पहली पारी में भारत ने 217 रन बनाए थे और फिर न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 के स्कोर पर रोकी थी।
दूसरी पारी में भारतीय टीम 170 पर ही ऑलआउट हो गई थी और फिर न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया था। काइल जेमिसन ने मैच में सात विकेट लिए थे।