
टी-20 विश्व कप: एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2021 अपनी समाप्ति की ओर है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अब तक इस खिताब को नहीं जीत सकी हैं तो इस बार फैंस को एक नया टी-20 चैंपियन मिलने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की आपसी राइवलरी काफी पुरानी है और ऐसे में एक शानदार फाइनल देखने को मिल सकता है।
आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।
हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं अधिक मैच
दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से नौ मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बनाया है। दूसरी ओर कीवी टीम को केवल पांच मैचों में जीत नसीब हुई है।
टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों की केवल एक बार भिड़ंत हुई है। 2016 विश्व कप में धर्मशाला में खेले इस मैच में न्यूजीलैंड ने आठ रनों से जीत दर्ज की थी।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर और जैंपा रहे हैं स्टार
वर्तमान विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। वॉर्नर ने छह मैचों में 47.20 की औसत के साथ 236 रन बनाए हैं और फिलहाल चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
छह मैचों में 12 विकेट लेने वाले लेग स्पिनर एडम जैंपा फिलहाल इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जैंपा ने एक बार मैच में पांच विकेट भी चटकाए हैं।
न्यूजीलैंड
मिचेल और बोल्ट रहे हैं न्यूजीलैंड के स्टार
ओपनर के रूप में प्रमोट किए गए डैरिल मिचेल ने छह मैचों में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 197 रन बनाए हैं। 39.40 की औसत से रन बनाने वाले मिचेल ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार अर्धशतक लगाया था।
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए छह मैचों में 11 विकेट लिए हैं और वर्तमान समय में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
236 रन बना चुके वॉर्नर के पास एक टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा। यदि वॉर्नर ने 84 रन बना दिए तो वह विराट कोहली (319) के एक विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
टिम साउथी (107) के पास टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेटों को मामले में लसिथ मलिंगा (107) से आगे निकलकर दूसरा सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका होगा।