
टी-20 विश्व कप 2024: सूर्यकुमार यादव ने USA के खिलाफ जड़ा पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 25वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने USA टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताऊ अर्धशतक (50*) जड़ा।
यह टी-20 विश्व कप में उनका चौथा और टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 18वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 49 गेंदों में पूरा किया।
उनकी बल्लेबाजी के कारण ही भारत ने शुरुआती झटकों के बाद भी 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।
आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही सूर्यकुमार की पारी और साझेदारी?
भारतीय टीम को 111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 रन के कुल स्कोर तक विराट कोहली (0) और कप्तान रोहित शर्मा (3) के रूप में 2 बड़े झटके लग गए थे।
इसके बाद सूर्यकुमार ने ऋषभ पंत (18) के साथ 29 और शिवम दुबे (31) के साथ नाबाद 72 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
सूर्यकुमार ने 49 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
करियर
कैसा रहा है सूर्यकुमार का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
सूर्यकुमार अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 63 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 60 पारियों में लगभग 45 की औसत और 169 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 2,199 रन अपने नाम कर चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 117 रन का रहा है।
वह इस प्रारूप में भारत की ओर से चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।