
टी-20 विश्व कप 2024: नसीम शाह और हारिस रऊफ ने झटके 3-3 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 19वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए।
यह नशीम का टी-20 अंतरराष्ट्रीय और विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
इनकी गेंदबाजी के कारण ही भारतीय टीम ने लगातार विकेट गंवाए और वह महज 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
आइए नसीम और रऊफ की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही नसीम की गेंदबाजी?
नसीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 12 रन के कुल स्कोर पर विराट कोहली (4) के रूप में पहला झटका दे दिया था।
उसके बाद उन्होंने शानदार गेंदबाजी जारी रखी और अक्षर पटेल (20) और शिवम दुबे (3) को भी अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखा दी।
नसीम ने अपने कोटे के 4 ओवर में केवल 5.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 21 रन खर्च किए और तीन बड़ी सफलताएं अपने नाम की।
करियर
कैसा रहा है नसीम का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
नसीम ने अगस्त 2022 में भारत के खिलाफ ही अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 27 मैच की 26 पारियों में 33.13 की औसत और 7.78 की इकॉनमी से 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी इसी मैच में आया है।
इसी तरह वह 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए केवल 41 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनकी गेंदबाजी ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।
गेंदबाजी
कैसी रही रउफ की गेंदबाजी?
रऊफ ने भारतीय टीम को 89 रन के कुल स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (7) के रूप में चौथा झटका देते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला।
उसके बाद भी उनकी शानदार गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने हार्दिक पांड्या (7) और जसप्रीत बुमराह (0) को भी अपना शिकार बनाकर पवेलियन की राह दिखा दी।
रऊफ ने अपने कोटे के 3 ओवर में 7 की इकॉनमी से 21 रन खर्च कर ये सफलताएं अपने नाम दर्ज कीं।
करियर
कैसा रहा है रऊफ का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
रऊफ ने 2020 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 70 मैच की 68 पारियों में 21.13 की औसत और 8.27 की इकॉनमी से 99 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/17 विकेट का रहा है।
इसी तरह वह 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए केवल 83 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनकी गेंदबाजी से ही भारतीय टीम ऑलआउट हुई।