टी-20 विश्व कप 2024: भारत बनाम कनाडा मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 33वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना कनाडा क्रिकेट टीम से होगा। पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम ने अब तक खेले सभी तीनों मुकाबले जीते हैं और सुपर-8 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। कनाडा ने भी 3 मुकाबले खेले हैं, उन्हें 2 मुकाबलों में हार और 1 में जीत मिली है। ऐसे में मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है भारत की टीम
इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि, टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म अभी भी चिंता का विषय है। दोनों को सुपर-8 से पहले एक अच्छी पारी खेलनी होगी। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है कनाडा की टीम
कनाडा के सलामी बल्लेबाज आरोन जॉनसन से भारतीय गेंदबाजों को बचकर रहना होगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में इस खिलाड़ी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा कनाडा के पास डिलन हेलीगर और कलीम सना जैसे अच्छे गेंदबाज हैं। कनाडा भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है। संभावित एकादश: आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलीगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी और जेरेमी गॉर्डन।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
जॉनसन ने पिछले 10 मुकाबलों में 149.78 की स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं। किरटन के बल्ले से पिछले 10 मुकाबलों में 146.28 की स्ट्राइक रेट से 256 रन निकले हैं। सूर्यकुमार के बल्ले से पिछले 7 मैच में 136.41 की स्ट्राइक रेट से 221 रन निकले हैं। अर्शदीप के पिछले 8 मैच में 13 विकेट, वहीं अक्षर के नाम पिछले 7 मैच में 11 विकेट हैं। हेलीगर ने पिछले 10 मैच में 9 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत (कप्तान)। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और डिलन हेलीगर। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), जेरेमी गॉर्डन, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह। भारत और कनाडा के बीच होने वाला यह मैच 15 जून को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।