
टी-20 विश्व कप 2024, फाइनल: विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में शनिवार (29 जून) को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से होगा।
यह बहुप्रतिक्षित मुकाबला केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
इस मुकाबले में प्रोटियाज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की खराब फॉर्म का फायदा उठाकर उन्हें जल्दी आउट करना चाहेंगे, जबकि कोहली की नजर बड़ी पारी खेलकर फॉर्म हासिल करने पर होगी।
आइए कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 35.33 की औसत से बनाए हैं रन
कोहली को प्रोटियाज टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है।
उन्होंने इस टीम के खिलाफ 13 मैचों की 12 पारियों में 35.33 की औसत और 134.17 की स्ट्राइक रेट से 318 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 72* रन के उच्चतम स्कोर के साथ 2 अर्धशतक भी जड़े हैं।
इसी तरह उन्होंने टी-20 विश्व कप में इस टीम के खिलाफ 3 मैचों में 43 की औसत से 86 रन अपने नाम किए हैं। इसमें 1 अर्धशतक भी शामिल रहा है।
आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन?
कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रोटियाज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का 6 बार सामना किया है, जिसमें वह 1 बार आउट हुए हैं।
कोहली उनके खिलाफ 16 गेंदों में 15 रन बनाने में सफल रहे हैं।
एनरिक नोर्खिया के खिलाफ उन्होंने 4 पारियों में 16 गेंदों में 17 रन बनाए हैं और 1 बार आउट हुए हैं।
केशव महाराज के खिलाफ उन्होंने 1 पारी में 2 गेंदों में 1 रन बनाए और आउट नहीं हुए हैं।
करियर
कैसा रहा है विराट कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 124 मैच की 116 पारियों में 48.37 की औसत और 137.20 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 4,112 रन अपने नाम किए हैं।
इसमें उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 122 रन का रहा है।
इसी तरह उन्होंने टी-20 विश्व कप के 32 मैचों में 57.90 की औसत और 128.81 की स्ट्राइक रेट से 1,216 रन बनाए हैं। इसमें 14 अर्धशतक भी शामिल हैं।