
टी-20 विश्व कप 2024: बांग्लादेश बनाम नेपाल मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 37वें मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सामना नेपाल क्रिकेट टीम से 17 जून को होगा।
बांग्लादेशी टीम इस मैच को जीतकर सुपर-8 में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। दूसरी तरफ नेपाली टीम अपने आखिरी मैच को जीतना चाहेगी। बता दें कि नेपाली टीम सुपर-8 की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
बांग्लादेश
ऐसी हो सकती है बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 25 रन से हराया है।
उस मुकाबले में शाकिब अल हसन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
गेंदबाजी में भी टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा था। जीतकर आई हुई बांग्लादेशी टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: तनजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तनजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।
नेपाल
अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी नेपाल की टीम
नेपाल को अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विरुद्ध सिर्फ 1 रन से शिकस्त मिली थी।
किंग्सटाउन में खेले गए मैच में नेपाली टीम जीत के लिए मिले 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 114/7 का स्कोर ही बना सकी।
नेपाली टीम अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।
संभावित एकादश: कुशल भुरतेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल साह, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने और अविनाश बोहरा।
जानकारी
बांग्लादेश ने जीता है इकलौता मैच
अब तक दोनों टीमें सिर्फ 1 टी-20 में आपस में भिड़ी है, जिसमें बांग्लादेश ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। 2014 में चटगांव में खेले गए मैच में बांग्लादेशी टीम ने जीत के लिए मिले 127 रन के लक्ष्य को हासिल किया था।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
शाकिब ने अपने पिछले मैच में 46 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली। वह इस महत्वपूर्ण मैच में फिर कमाल करना चाहेंगे।
लेग स्पिनर रिशाद ने इस संस्करण में अब तक 3 मैचों में 12.43 की औसत के साथ 7 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने पिछले मैच में 3 विकेट चटकाए थे।
नेपाल के सलामी बल्लेबाज आसिफ ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 42 रन की पारी खेली थी। उनसे टीम अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लिटन दास (कप्तान) और आसिफ शेख।
बल्लेबाज: कुशल भुरतेल, रोहित पौडेल, कुशल मल्ला और नजमुल हुसैन शांतो।
ऑलराउंडर्स: दीपेंद्र ऐरी, शाकिब अल हसन (उपकप्तान) और रिशाद हुसैन।
गेंदबाज: तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।
बांग्लादेश और नेपाल के बीच होने वाला यह मैच 17 जून को किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।