टी-20 लीग की बढ़ती संख्या से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खतरा- फाफ डु प्लेसी
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी का मानना है लगातार बढ़ रही टी-20 लीग, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
डु प्लेसी का कहना है कि प्रशासकों को टी-20 लीग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच संतुलन बनाने की जरुरत है।
बता दें डु प्लेसी फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा लेने के लिए UAE में मौजूद हैं और क्वेटा ग्लैडिएटर्स से खेलते हुए नजर आएंगे।
बयान
साल दर साल लीग की ताकत बढ़ रही है- डुप्लेसी
डु प्लेसी ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "टी-20 लीग से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खतरा है। साल दर साल लीग की ताकत बढ़ रही है और बेशक शुरुआत में भले ही दुनिया भर में सिर्फ दो लीग खेली जाती रही हो, लेकिन अब साल में छह से सात लीग हो रही हैं। लीग मजबूत होती जा रही हैं और ऐसे में ये भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खतरा बन रही है।"
बयान
क्रिकेट का संचालन करने वाले लोगों को इसमें सुधार करने की जरुरत- डु प्लेसी
डु प्लेसी का मानना है कि क्रिकेट का संचालन करने वाले लोगों को इसमें सुधार करने की जरुरत है। अगर लीग मजबूत होती रहेगी तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट घरेलू लीग से पिछड़ जाएगा।
फुटबाल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, "यह एक बड़ी चुनौती है। हो सकता है कि आने वाले 10 साल में क्रिकेट लगभग फुटबॉल की तरह हो जाए, जहां आपके पास अपने वर्ल्ड इवेंट्स हों और उसी दौरान बीच में दुनिया भर में खिलाड़ी लीग में खेलते नजर आएं।"
जानकारी
सरफराज अहमद की कप्तानी में खेलेंगे डु प्लेसी
डु प्लेसी PSL में सरफराज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।
IPL 2021 में डु प्लेसी ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने स्थगित होने से पहले IPL के इस सीजन में सात मैचों में 64 के जबरदस्त औसत और 145.45 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए।
ऐसे ही जबरदस्त लय को डु प्लेसी PSL में भी बरकरार रखना चाहेंगे।
PSL 2021
09 जून से शुरू होगी PSL
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2021 का बचा हुआ सीजन अब 09 जून से शुरू होगा। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा।
इस दौरान छह डबल-हेडर मुकाबले भी खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे से, जबकि दूसरा मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।
बता दें बॉयो-सेक्योर वातावरण के अंदर लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच 04 मार्च को PSL को स्थगित कर दिया गया था।