09 जून से फिर से शुरू होगी पाकिस्तान सुपर लीग, 24 जून को खेला जाएगा फाइनल
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2021 का बचा हुआ सीजन अब 09 जून से शुरू होगा। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा। इस दौरान छह डबल-हेडर मुकाबले भी खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे से, जबकि दूसरा मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। बता दें बॉयो-सेक्योर वातावरण के अंदर लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच 04 मार्च को PSL को स्थगित कर दिया गया था।
कड़ी मशक्क्त के बाद तय हुआ है कार्यक्रम
PCB ने टूर्नामेंट के आयोजन करने के लिए अबू धाबी सरकार के साथ लंबी बातचीत की है और हाल ही में उन्हें मंजूरी भी मिली है। PSL को फिर से शुरू करना आसान नहीं रहा है, इसके लिए बोर्ड ने काफी मशक्क्त की है। अबू धाबी सरकार से स्पष्टीकरण नहीं मिलने की स्थिति में PCB इसके आयोजन को एक बार फिर स्थगित करने की योजना बना रहा था। हालांकि, अब 9 जून से बचा हुआ सीजन खेला जाएगा।
इस कारण स्थगित हुई थी लीग
PSL में सबसे पहला मामला फवाद अहमद के पॉजिटिव मिलने के रूप में आया था। फवाद के पॉजिटिव होने के कारण इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच होने वाले मुकाबले को स्थगित कर दिया गया था। इसके अगले ही दिन तीन खिलाड़ी एक साथ पॉजिटिव मिले थे। बॉयो-सेक्योर वातावरण के अंदर लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण ही PCB को लीग को स्थगित करने का कड़ा निर्णय लेना पड़ा था।
20 फरवरी से शुरु हुआ था PSL का छठा सीजन
PSL के छठे सीजन की शुरुआत 20 फरवरी को हुई थी और इस लीग की समाप्ति 22 मार्च को होनी थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान में हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए दर्शकों को मैदान में आने की छूट दी थी। अब तक हुए मैचों में कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी ने पांच में से तीन-तीन मैच जीते हैं और एक और दो नंबर पर हैं। मोहम्मद रिजवान ने पांच मैचों में सबसे अधिक 297 रन बनाए हैं।
PSL के लिए इंग्लैंड दौरे में हुआ बदलाव
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए जून के आखिरी सप्ताह (23 जून) में इंग्लैंड दौरे के लिए उड़ान भरनी थी। हालांकि, PCB ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की सहमति से दौरे को लेकर छोटा सा बदलाव किया और अब पाकिस्तान की टीम 25 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकेगी। बता दें इसके बावजूद सीरीज के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इंग्लैंड में 8 जुलाई से 20 जुलाई तक लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलेगी पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 8 जुलाई से होगी वहीं 16 जुलाई से टी-20 सीरीज खेली गई।