ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं नटराजन, रोहित और राहुल
मेलबर्न में दूसरा टेस्ट जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में लय बरकरार रखना चाहेगी। मोहम्मद शमी के चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो जाने के बाद दूसरे टेस्ट में उमेश यादव का भी चोटिल हो जाना भारत के लिए बड़ा झटका था। अब टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के मुताबिक टी नटराजन तीसरे मैच में अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है।
पूरी उम्मीद है कि नटराजन को मिलेगा मौका- सूत्र
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीते मंगलवार को साफ किया था कि तीसरा टेस्ट सिडनी में ही खेला जाएगा। TOI ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा, "सिलेक्टर्स ने चोटिल शमी की जगह ठाकुर को टीम में लिया है और साथ ही नवदीप सैनी भी मौजूद हैं। हालांकि, पूरी उम्मीद है कि नटराजन को मौका दिया जाएगा। वह फुटमार्क बना सकते हैं जिसका फायदा अश्विन और जडेजा जैसे स्पिनर्स को मिलेगा।"
लगातार चमक रही है नटराजन की किस्मत
नेट गेंदबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया जाने वाले नटराजन को वनडे सीरीज के पहले मैच के दिन ही टीम में शामिल किया गया था। वह वरुण चक्रवर्ती के चोटिल होने के कारण टी-20 टीम में भी शामिल किए गए थे। वनडे डेब्यू पर उन्होने 70 रन देकर दो विकेट लिए थे। टी-20 सीरीज में उन्होंने 6.93 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए छह विकेट चटकाए थे।
तीसरे टेस्ट में उतरेंगे राहुल और रोहित
क्वारंटाइन पूरा करके टीम के साथ जुड़ चुके रोहित शर्मा और अब तक टेस्ट सीरीज में कोई मैच नहीं खेले केएल राहुल का तीसरा टेस्ट खेलना लगभग तय है। ये दो खिलाड़ी टीम में आते हैं तो मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी को बाहर बैठना होगा। ओपनर अग्रवाल ने दो मैचों में 7.75 की औसत से केवल 31 रन बनाए हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज विहारी दो टेस्ट में 15 की औसत से केवल 45 रन बना सके हैं।
अभी तय नहीं रोहित और राहुल का बल्लेबाजी क्रम
रोहित और राहुल का खेलना भले ही तय है, लेकिन अभी दोनों किस पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे यह तय नहीं हो सका है। दरअसल, रोहित को 14 दिन के क्वारंटाइन में ट्रेनिंग करने का मौका नहीं मिला था। यदि वह ओपनिंग करते हैं तो राहुल को पांच नंबर पर खेलना होगा। यदि रोहित को थोड़ा समय दिया जाता है तो राहुल से ओपनिंग कराके उन्हें मिडिल ऑर्डर में भेजा जा सकता है।
वायरस से निपटने के लिए सिडनी में लागू हैं सख्त नियम
दिसंबर के मध्य में सिडनी में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला और इसको लेकर सख्त कदम उठाए गए। वायरस से निपटने के लिए वहां के लोगों को 09 जनवरी तक लॉकडाउन में रखा गया है। हॉस्पिटल के काम का परमिट रखने वाले लोगों को ही नए साल की संध्या पर शहर में घुसने दिया जाएगा। सिडनी में लोग घर पर 10 लोगों को बुला सकेंगे और बाहर एक जगह 50 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।