भारत बनाम इंग्लैंड: फिटनेस टेस्ट पास करके भारतीय टीम से जुड़े टी नटराजन
क्या है खबर?
बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। नटराजन कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद पहुंचे थे और वहां उन्होंने कड़ा क्वारंटाइन पूरा किया है।
नटराजन चौथे टी-20 से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़े थे और अब वह अंतिम टी-20 के लिए अंतिम 11 में चयन होने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बयान
नटराजन ने पास किए सभी जरूरी टेस्ट- BCCI ऑफिशियल
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक सीनियर BCCI ऑफिशियल ने PTI को बताया कि नटराजन ने योयो और दो किलोमीटर की रेस समेत सभी जरूरी टेस्ट पास कर लिए हैं।
उन्होंने आगे कहा, "कुछ दिन पहले ही वह अहमदाबाद पहुंचे हैं, लेकिन बबल का हिस्सा नहीं होने के कारण उन्हें क्वारंटाइन होना पड़ा था। उनका क्वारंटाइन खत्म हो गया है और अब वह डगआउट में बैठ सकते हैं। वह आगामी मैचों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।"
चोट
चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अब तक नहीं खेल सके हैं नटराजन
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए नटराजन टीम का हिस्सा थे, लेकिन कंधे और घुटने की चोट के चलते वह शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले सके थे। नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से कोई मैच नहीं खेला है।
नटराजन चोटिल होने के बाद से नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे थे और अब वह फिट होकर वापसी कर चुके हैं। वह भारतीय दल में शामिल इकलौते बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
अन्य खिलाड़ी
फिटनेस की समस्या के चलते दो और खिलाड़ियों ने गंवाया टी-20 सीरीज खेलने का मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत के लिए खेलने का मौका फिटनेस की समस्या के चलते गंवाने वाले नटराजन इकलौते खिलाड़ी नहीं हैं। वरुण चक्रवर्ती ने लगातार दूसरी बार भारत के लिए खेलने का मौका गंवाया है। इसके अलावा पहली बार भारतीय टीम में शामिल किए गए राहुल तेवतिया ने भी बेहतरीन मौका गंवाया।
चक्रवर्ती और तेवतिया दोनों ही फिटनेस टेस्ट पास कर पाने में असफल रहे थे।
किस्मत
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चमकी थी नटराजन की किस्मत
कवर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए नटराजन ने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या के कारण अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इकलौते वनडे में उन्होंने 70 रन देकर दो विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने तीन टी-20 मैचों में 3/30 के बेस्ट प्रदर्शन और 6.91 के इकॉनमी रेट के साथ छह विकेट लिए थे।
ब्रिसबेन टेस्ट में उन्होंने टेस्ट डेब्यू करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे।