क्या है वरुण चक्रवर्ती के फिटनेस टेस्ट का मामला और ये इतना पेचीदा क्यों है?
मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती के लिए भारतीय टीम के लिए डेब्यू कठिन होता जा रहा है। वह दूसरी बार भारतीय टीम में चुने गए हैं, लेकिन इस बार भी उनका खेल पाना मुश्किल लग रहा है। युवा स्पिनर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के फिटनेस टेस्ट में पास नहीं हो सके हैं और इसी कारण उन्हें वापस नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) भेज दिया गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चुने गए थे चक्रवर्ती
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी ही। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है जिसमें चक्रवर्ती को भी शामिल किया गया था। टीम में चुने जाने के समय वह NCA में ही मौजूद थे और वहीं पर उनका फिटनेस टेस्ट लिया गया, लेकिन उसमे वे फेल हो गए। बता दें कि चोट के कारण ही चक्रवर्ती ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं जा सके थे।
अंतिम समय पर बदल दिया गया प्लान
चक्रवर्ती को पहले 2 मार्च को अहमदाबाद जाने के आदेश मिले थे जहां मोटेरा में उनकी दूसरे राउंड की टेस्टिंग होनी थी। वह अहमदाबाद निकलने के लिए तैयार थे, लेकिन अंतिम समय में प्लान बदल दिया गया। उनसे कहा गया कि अब वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएंगे और वहां पर रिहैब करेंगे। एक हफ्ते पहले तक वह NCA में ही थे और वहीं उन्हें बताया गया था कि वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके हैं।
KKR के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे चक्रवर्ती, अचानक आए नए आदेश
NCA में उन्हें कहा गया था कि फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाने के कारण वह भारत के लिए नहीं खेल सकेंगे। इसके बाद NCA से रिलीज होकर वह अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईटराइडर्स (KKR) के साथ मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे थे। अब अचानक उन्हें नए आदेश दिए गए हैं। क्रिकबज के मुताबिक एक सीनियर BCCI ऑफिशियल ने भी कंफर्म किया है कि चक्रवर्ती फिटनेस हासिल करने के लिए अब फिर से NCA में मेहनत करेंगे।
दौड़ वाली फिटनेस टेस्ट में फेल हुए हैं चक्रवर्ती
पिछले साल दिसंबर में चक्रवर्ती कंधे में समस्या के कारण थ्रो नहीं कर पा रहे थे, जिस कारण वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए। लेकिन वर्तमान समय में वह 45-50 मीटर की दूरी से गेंद को आसानी से थ्रो कर रहे हैं। हालांकि, इस बार उनके पैरों ने उनकी समस्या बढ़ाने का काम किया है क्योंकि वह नई दो किलोमीटर की दौड़ को निर्धारित समय से एक से अधिक मिनट की देरी से पूरा कर पा रहे हैं।
बार-बार दोहराई जा रही हैं फिटनेस से जुड़ी चीजें
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी बिना फिटनेस टेस्ट के ही चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया था और अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी उसी चीज को दोहराया गया है। बोर्ड ऑफिशियल चीजों को साफ भी नहीं कर रहे हैं।
चक्रवर्ती को नहीं मिला विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका
IPL के 14 मैचों में 18 विकेट ले चुके और भारत के लिए अपना डेब्यू करने के करीब खड़े चक्रवर्ती को तमिलनाडु के चयनकर्ताओं ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुना और यह काफी रोचक फैसला था। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) के सेक्रेटरी एस रामासामी ने बताया था कि चक्रवर्ती को केवल टी-20 स्पेशलिस्ट के तौर पर देखा जाता है। हालांकि, चक्रवर्ती को टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलने का मौका नहीं मिला था।