Page Loader
टी-20 विश्व कप: रोहित बने जीते हुए मैचों में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ यह खास रिकॉर्ड (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप: रोहित बने जीते हुए मैचों में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

Jun 28, 2024
05:07 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय (57) पारी खेली। यह उनका इस विश्व कप में तीसरा अर्धशतक था। इसके साथ ही उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह अब टी-20 विश्व कप के जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा 50 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आइए उनकी आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।

रिकॉर्ड

रोहित ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा

रोहित ने टी-20 विश्व कप में 11 बार जीते हुए मैचों में 50 से अधिक के स्कोर किए हैं। उन्होंने इस मामले में अपने टीम के साथ और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 10 बार जीते हुए मैचों में यह कारनामा किया है। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (7) तीसरे, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धन (5-5) चौथे पायदान पर हैं।

करियर

कैसा रहा है रोहित का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर? 

रोहित ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 2007 के टी-20 विश्व कप से की थी। उन्होंने अब तक 158 मैच खेले हैं, जिसकी 150 पारियों में करीब 31.51 की औसत के साथ 4,222 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 121* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 32 अर्धशतक भी लगाए हैं। टी-20 विश्व कप में उन्होंने 46 मैचों में 34 की औसत से 1,211 रन अपने नाम हैं, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल है।