सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मुंबई की टीम को लगा झटका, 4 खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित
आगामी 04 नवंबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में कोरोना संक्रमण का साया मंडराने लगा है। दरअसल, इस घरेलू टी-20 प्रतियोगिता को शुरू होने में अब एक हफ्ते का समय बचा हुआ है और इस बीच मुंबई की टीम में कोरोना के चार मामले सामने आए हैं। मुंबई के सरफराज खान, शम्स मुलानी, प्रशांत सोलंकी और साईराज पाटिल बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक नजर पूरी खबर पर।
जल्द मुंबई करेगी रिप्लेसमेंट का ऐलान
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के एक अधिकारी ने टीम में कोरोना विस्फोट की इस खबर की पुष्टि की है। चारों संक्रमित खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से सीधे घर भेज दिया गया है और उन्हें सात दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास कर रहे थे। वहीं उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द ही की जाने की उम्मीद है।
एक दिन पहले किया गया था खिलाड़ियों का RT-PCR टेस्ट
MCA के अधिकारी ने इस बारे में कहा, "यह वास्तविकता है कि हरसंभव उपाय करने के बाद भी कोरोना संक्रमण से नहीं बच सकते। अनिवार्य RT-PCR टेस्ट एक दिन पहले किया गया था और खिलाड़ियों से कहा गया था कि यदि उनमें से कोई भी संक्रमित पाया जाएगा तो वह एयरपोर्ट में नहीं जाएगा लेकिन वे फिर भी चले गए थे। पॉजिटिव रिपोर्ट देखने पर उन्हें एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया।"
मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम
अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, आदित्य तारे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, सरफराज खान, प्रशांत सोलंकी, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, धवल कुलकर्णी, हार्दिक तमोरे, मोहित अवस्थी, सिद्धेश लाड, साईराज पाटिल, अमन खान, अरमान जाफर, यशस्वी जायसवाल, तनुष कोटियान, दीपक शेट्टी और रॉयटन डियास
रहाणे करेंगे मुंबई की कप्तानी
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उप-कप्तान और मुंबई के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करते दिखेंगे। 20 सदस्यीय मुंबई की टीम में पृथ्वी शॉ को उप-कप्तान बनाया गया है। ग्रुप B में रखी गई मुंबई को अपना पहला मुकाबला मनीष पांडे की अगुवाई वाली कर्नाटक के खिलाफ खेलना है। इसके बाद उनका सामना सर्विसेज, बंगाल, छत्तीसगढ़ और बड़ौदा से होना है।
अब तक खिताब नहीं जीत सकी है मुंबई
मुंबई अब तक एक भी बार सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। पिछले साल उन्हें केवल एक ही जीत मिली थी। बता दें तमिलनाडु ने पिछले साल इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था।