सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मुंबई की कप्तानी करेंगे रहाणे, शॉ को बनाया गया उप-कप्तान
क्या है खबर?
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उप-कप्तान और मुंबई के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करते दिखेंगे। 20 सदस्यीय मुंबई की टीम में पृथ्वी शॉ को उप-कप्तान बनाया गया है।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने बीते सोमवार को टीम की घोषणा की थी। भारत की घरेलू टी-20 चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरुआत 04 नवंबर से होनी है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
जानकारी
मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम
अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, आदित्य तारे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, सरफराज खान, प्रशांत सोलंकी, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, धवल कुलकर्णी, हार्दिक तमोरे, मोहित अवस्थी, सिद्धेश लाड, साईराज पाटिल, अमन खान, अरमान जाफर, यशस्वी जायसवाल, तनुष कोटियान, दीपक शेट्टी और रॉयटन डियास।
इंग्लैंड दौरा
इंग्लैंड दौरे पर खराब रहा था रहाणे का प्रदर्शन
पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में रहाणे का प्रदर्शन काफी औसत रहा है। हाल ही में हुए भारत के इंग्लैंड दौरे पर रहाणे बिल्कुल फॉर्म में नहीं दिखे थे। लार्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में रहाणे ने 61 रनों की पारी खेली थी।
इंग्लैंड में रहाणे ने 0, 14, 10, 18, 61, 1 और 5 रनों के स्कोर बनाए थे। इंग्लैंड में खेली सात पारियों में वह 15.57 की औसत से केवल 109 रन ही बना सके थे।
लिमिटेड ओवर्स
पिछले कुछ सालों में रहाणे ने खेले हैं लिमिटेड ओवर्स के बेहद कम मुकाबले
पिछले कुछ समय से रहाणे लगातार लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट से बाहर रखे गए हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए 2018 में कोई लिमिटेड ओवर्स का मुकाबला खेला था।
इसके अलावा 33 साल के रहाणे ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2016 में खेला था। 2020 में दिल्ली कैपिटल्स में आने के बाद से अब तक रहाणे ने केवल 11 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले ही खेले हैं।
जानकारी
IPL 2021 में शानदार था शॉ का प्रदर्शन
IPL 2021 में पृथ्वी शॉ ने DC के लिए खेले 15 मैचों में लगभग 160 की स्ट्राइक-रेट के साथ 479 रन बनाए थे। शॉ ने इस सीजन में 82 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक भी लगाए।
कार्यक्रम
कर्नाटक के खिलाफ पहला मैच खेलेगी मुंबई
04 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत हो जाएगी। ग्रुप B में रखी गई मुंबई को अपना पहला मुकाबला कर्नाटक के खिलाफ खेलना है। इसके बाद उनका सामना सर्विसेज, बंगाल, छत्तीसगढ़ और बड़ौदा से होगा।
गौरतलब है कि मुंबई अब तक एक भी बार मुश्ताक अली ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। पिछले साल उन्हें केवल एक ही जीत मिली थी। तमिलनाडु ने पिछले साल इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था।