Page Loader
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: फाइनल में पंजाब से भिड़ेगा बड़ौदा, जानिए सभी जानकारी 
अपने तीसरे खिताब की तलाश में है बड़ौदा की टीम (तस्वीर: एक्स/@krunalpandya24)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: फाइनल में पंजाब से भिड़ेगा बड़ौदा, जानिए सभी जानकारी 

Nov 05, 2023
03:08 pm

क्या है खबर?

इस समय खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और 6 नवंबर को इस संस्करण का फाइनल मुकाबला बड़ौदा और पंजाब के बीच खेला जाएगा। यह खिताबी मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। अब तक 2 खिताब जीत चुकी बड़ौदा की टीम तीसरी बार चैंपियन बनना चाहेगी, जबकि पंजाब पहली बार ये प्रतिष्ठित प्रतियोगिता अपने नाम करना चाहेगी। आइए फाइनल से जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

पंजाब

ऐसा रहा पंजाब का सफर  

पंजाब ने ग्रुप-C में 24 अंको के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। उन्होंने 6 मैच जीते और 1 में हार झेली। पंजाब को अपने पहले ग्रुप मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ हार मिली थी। उसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए लगातार 7 मैच जीते। क्वार्टर फाइनल में पंजाब ने उत्तर प्रदेश को 5 विकेट से हराया। सेमीफाइनल में उन्होंने दिल्ली को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

बड़ौदा 

बड़ौदा के सफर पर एक नजर 

क्रुणाल पांड्या के नेतृत्व में बड़ौदा ग्रुप-A में मुंबई और हैदराबाद के बाद तीसरे स्थान पर रहा। उन्होंने छह में से 5 मैच जीतते हुए 20 अंक अर्जित किए। बड़ौदा ने अपने क्वार्टर फाइनल में मुंबई के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। बता दें कि ग्रुप स्टेज में मुंबई ने बड़ौदा को हराया था। बड़ौदा ने सेमीफाइनल में असम को 6 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

पंजाब

पंजाब के इन खिलाड़ियों ने किया उम्दा प्रदर्शन 

पंजाब के अभिषेक शर्मा ने इस संस्करण में 193.22 की स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए। वह फिलहाल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अनमोलप्रीत सिंह ने 177.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 242 रन बनाए हैं। अनुभवी सिद्धार्थ कौल पंजाब की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 8.67 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए हुए हैं। हरप्रीत बरार ने 7.05 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

पंजाब की टीम ने ग्रुप स्टेज में आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन का स्कोर बनाया था। यह इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर का नया रिकॉर्ड बना था।

बड़ौदा

बड़ौदा के इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें 

बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल ने उम्दा प्रदर्शन किया। उन्होंने 69.50 की औसत के साथ 278 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 5.82 की जबरदस्त इकोनॉमी रेट से 6 विकेट भी लिए हैं। अतीत शेठ इस सीजन में 6.7 की इकोनॉमी से 17 विकेट लेकर फिलहाल तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। लुकमान मेरिवाला ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 की इकोनॉमी से 14 विकेट झटके हैं।

आंकड़े

मोहाली में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना होता है फायदेमंद

मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 6 नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। क्रिकइंफो के अनुसार, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां पर 146 टी-20 मैचों में से 92 जीते हैं, जबकि 51 हारे हैं। इनके अलावा 3 मैच टाई रहे हैं। यह पंजाब का घरेलू मैदान है, जिसका वह फायदा उठाने का प्रयास करेंगे।

पोल

क्या पंजाब की टीम पहली बार मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीत पाएगी?