पंजाब क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बनाया सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर
इस समय खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब की टीम ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन का स्कोर बनाया है। यह इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर का नया रिकॉर्ड बना है। पंजाब की ओर से अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक (112) लगाया है। आइए टीम द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
अभिषेक ने टी-20 क्रिकेट में लगाया अपना दूसरा शतक
पंजाब की ओर से पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने टी-20 करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 51 गेंदों में 112 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और इतने ही छक्के भी शामिल थे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने प्रभसिमरन सिंह (24) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी भी की। उन्होंने पिछले मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ सिर्फ 5 रन बनाए थे।
अनमोलप्रीत ने लगाया तेज अर्धशतक
नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए अनमोलप्रीत ने महज 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह इस टूर्नामेंट में पंजाब की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने महज 26 गेंदों में 87 रन की पारी खेली और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 9 छक्के भी लगाए।
पंजाब में बनाए ये रिकॉर्ड्स
इसके साथ-साथ यह किसी भारतीय टी-20 टीम का भी सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड बना है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नाम टी-20 में सर्वोच्च स्कोर (263 बनाम पुणे वारियर्स, 2013) का रिकॉर्ड दर्ज था। पंजाब की ओर से आज 22 छक्के लगे, जो किसी भारतीय टी-20 टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक हैं। बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड भी RCB (21 छक्कों) के ही नाम दर्ज था।
पंजाब ने दर्ज की बड़ी जीत
रांची में खेले गए इस मैच को पंजाब की टीम ने 105 रन से जीता। यह मौजूदा टूर्नामेंट में पंजाब की पहली जीत है। जीत के लिए मिले 276 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र प्रदेश की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी। आंध्र प्रदेश से रिकी भुई ने 52 गेंदों में नाबाद 104 रन की पारी खेली।