सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25: इन टीमों के बीच होंगे सेमीफाइनल मैच, जानिए प्रमुख बातें
इस समय खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 13 दिसंबर (शुक्रवार) को होने हैं। बड़ौदा, मुंबई, दिल्ली और मध्य प्रदेश की टीमों ने सेमीफाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल की है। दोनों सेमीफाइनल और 15 दिसंबर को होने वाला फाइनल मुकाबले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे। आइए सेमीफाइनल से जुड़ी जानकारी और प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बड़ौदा और मुंबई के बीच होगा पहला सेमीफाइनल
बड़ौदा क्रिकेट टीम पहले सेमीफाइनल में मुंबई क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। बड़ौदा ने क्वार्टर फाइनल में बंगाल क्रिकेट टीम को 41 रन से हराया था। मुंबई ने अपने क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। बड़ौदा को सेमीफाइनल तक के सफर में सिर्फ एक हार (बनाम सौराष्ट्र) मिली थी। वहीं मुंबई की बात करें तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को भी सिर्फ एक मैच में शिकस्त मिली है।
दिल्ली का सामना मध्य प्रदेश से होगा
दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली क्रिकेट टीम का सामना मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम से होगा। मध्य प्रदेश ने अपने क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र को हराया था। सेमीफाइनल तक के सफर में मध्य प्रदेश को सिर्फ एक मैच में हार मिली है। वहीं, दिल्ली ने अपने क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश को 19 रन से हराया था। दिल्ली को भी सेमीफाइनल तक के सफर में सिर्फ एक मुकाबले में शिकस्त मिली है।
सेमीफाइनल मैचों में इन बल्लेबाजों पर होंगी नजरें
मुंबई के अजिंक्य रहाणे ने 6 पारियों में 55.66 की औसत और 167.83 की स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं। दिल्ली के प्रियांश आर्य ने 8 पारियों में 42.28 की औसत और 181.59 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। मुंबई के कप्तान अय्यर ने 6 पारियों में 56.60 की औसत से 283 रन बनाए हैं। मध्य प्रदेश से रजत पाटीदार ने 40.14 की औसत से 281 रन बनाए हैं।
सेमीफाइनल मैचों में इन गेंदबाजों पर होंगी नजरें
मध्य प्रदेश के कुमार कार्तिकेय ने 8 मैचों में 15.20 की औसत के साथ 15 विकेट लिए हैं। बड़ौदा के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अतीत शेठ ने 8 मैचों में 20.69 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। सेठ के साथी खिलाड़ी लुकमान मेरीवाला ने 6 मैचों में 17.41 की औसत के साथ 12 सफलताएं हासिल की। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में 3 विकेट लिए और जीत में अहम भूमिका निभाई थी।