सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल, मुंबई बनाम मध्यप्रदेश: मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारी और आंकड़े
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल रविवार (15 दिसंबर) को खेला जाएगा। इस मुकाबले में मुंबई क्रिकेट टीम का सामना मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा। मुंबई क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में बड़ौदा को और दूसरे सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम ने दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में आइए मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारी जान लेते हैं।
ऐसा रहा था मुंबई का सफर
श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली मुंबई टीम ने 6 में से 5 मैच जीतकर दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई किया था। उन्हें एकमात्र हार केरल क्रिकेट टीम के खिलाफ 43 रनों से मिली थी। हालांकि, मुंबई ने जोरदार वापसी की और लगातार 5 मैच जीते। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने विदर्भ को 6 विकेट से हराया और सेमीफाइनल में बड़ौदा के 159 रन के लक्ष्य को 6 विकेट और 14 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।
ऐसा रहा था मध्यप्रदेश का सफर
रजत पाटीदार के नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने भी अपने पहले दौर के 7 मैचों में से 6 जीते। वे अपने ग्रुप में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम थी। उन्होंने मिजोरम, मेघालय, पंजाब और बंगाल को हराकर शुरुआत की। इसके बाद उन्हें राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद, मध्य प्रदेश ने हैदराबाद और बिहार जैसी टीमों को मात देकर शानदार अंत किया। मध्य प्रदेश ने क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र को हराया और सेमीफाइनल में दिल्ली को हराया।
अजिंक्य रहाणे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
अजिंक्य रहाणे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 61.71 की औसत और 169.41 की स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए। इस सीजन उनके स्कोर 13, 52, 68, 22, 95, 84 और 98 रहा। रहाणे ने बड़ौदा के खिलाफ 56 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत मुंबई ने 159 रनों का लक्ष्य हासिल किया। रहाणे ने 28.02 की औसत से 1,401 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 129.72 की रही है।
पाटीदार की भी रही है कमाल की फॉर्म
पाटीदार ने शुक्रवार को बेंगलुरु में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में महज 29 गेंदों पर 66* रन बना दिए थे। इस सीजन उन्होंने 9 मैचों (8 पारियों) में 49.57 की औसत से 347 रन बनाए हैं। यह टूर्नामेंट में उनका चौथा अर्धशतक था। 26 चौकों के अलावा उन्होंने 182.63 की शानदार स्ट्राइक रेट से इस सीजन में 21 छक्के भी लगाए हैं। 47 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैचों में पाटीदार ने 38.60 की औसत से 1,583 रन बनाए हैं।
इन गेंदबाजों ने किया है शानदार प्रदर्शन
मध्यप्रदेश के कुमार कार्तिकेय इस सीजन 15.68 की औसत से 16 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुंबई के लिए मोहित अवस्थी और शार्दुल ठाकुर ने 13-13 विकेट लिए हैं। दोनों गेंदबाजों ने 1-1 बार 4 विकेट हॉल लिया है।