
टीम के प्रदर्शन से खुश दिखे कमिंस, बोले- कल डेढ़ से दो सत्र बल्लेबाजी करेगी ऑस्ट्रेलिया
क्या है खबर?
तीसरे सिडनी टेस्ट में भारत को पहली पारी में 244 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 103/2 का स्कोर बना लिया है और कुल 197 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
इस बीच पैट कमिंस अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश दिखे हैं और उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया कल को कम से कम डेढ़ से दो सत्र बल्लेबाजी करके भारत को बड़ा लक्ष्य देगी।
बयान
तीसरा दिन हमारे लिए शानदार रहा- कमिंस
दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने तीसरे दिन निराशाजनक प्रदर्शन किया।
तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद पैट कमिंस ने सोनी नेटवर्क से कहा, "यह शानदार दिन रहा। आज सुबह हमने यह उम्मीद रखी थी कि दिन का खेल खत्म होने तक हमें गेंदबाजी न करनी पड़े और तीसरे दिन के अंत होने तक हमने लगभग 200 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।"
बल्लेबाजी
भारत के बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन
दूसरे दिन के स्कोर 96/2 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 244 रन ही बना सकी।
इस दौरान पिछले मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाने वाले कप्तान रहाणे सिर्फ 22 रन ही बना सके। वहीं ऋषभ पंत (36) भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।
पहली पारी में भारत की ओर से शुभमन गिल (50) और चेतेश्वर पुजारा (50) ने अर्धशतक लगाए।
बयान
कम से कम डेढ़ से दो सत्र कल हम बल्लेबाजी करेंगे- कमिंस
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सर्वाधिक चार विकेट झटके, जिसमें गिल, पुजारा और रहाणे जैसे बड़े बल्लेबाज शामिल थे।
उम्दा गेंदबाजी करने वाले कमिंस ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि बढ़त सबसे महत्वपूर्ण होने वाली है इसीलिए कम से कम डेढ़ से दो सत्र कल हम बल्लेबाजी करेंगे।"
ऑस्ट्रेलिया के पास इस समय एक मजबूत बढ़त है। ऐसे में मैच की चौथी पारी में भारत के लिए राह मुश्किल होने वाली है।
इंजरी
चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई है भारत की चिंता
मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक तीन खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं।
सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत भी अपनी-अपनी बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि, स्कैन से स्पष्ट हुआ है कि पंत दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर सकेंगे।
वहीं भारत जडेजा के भी फिट होने की दुआ कर रही होगी, जिनके बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। बता दें दोनों खिलाड़ी फील्डिंग करने नहीं उतरे थे।