ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: सिडनी टेस्ट में मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, ऐसा रहा तीसरा दिन
क्या है खबर?
सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 103/2 का स्कोर बना लिया है।
तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया की 197 रनों की बढ़त हो गई है और क्रीज पर स्मिथ (29*) और लाबुशेन (47*) मौजूद हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के 338 रनों की जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए थे।
आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
साझेदारी
पंत और पुजारा ने की अर्धशतकीय साझेदारी
दूसरे दिन के स्कोर 96/2 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही और कप्तान रहाणे 22 रन बनाकर 117 के स्कोर पर आउट हो गए।
भारत को चौथा झटका 142 के स्कोर पर हनुमा विहारी के रूप में लगा, जो चार रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए।
पंत ने पुजारा के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 53 रन जोड़े और 36 रन बनाकर 195 के स्कोर पर आउट हुए।
बल्लेबाजी
भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
पंत के आउट होते ही भारत के विकेटों का पतझड़ सा लग गया और 195 के स्कोर पर ही पुजारा 50 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने।
भारत के अंतिम चार विकेट सिर्फ 49 रन ही जोड़ सके।
निचले क्रम में रविंद्र जडेजा ने 28* रनों का योगदान दिया।
भारत की पारी में तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। साल 2008 के बाद ऐसा हुआ है, जब तीन भारतीय बल्लेबाज रन आउट हुए।
बढ़त
ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त हुई 197 रनों की
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज 35 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। इस दौरान वॉर्नर (13) और पुकोव्स्की (10) सस्ते में आउट हो गए।
मोहम्मद सिराज ने पुकोव्स्की को जबकि अश्विन ने वॉर्नर का विकेट हासिल किया।
हालांकि, लाबुशेन और स्मिथ ने मिलकर तीसरे विकेट लिए 68 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
पहली पारी में 94 रनों की बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 197 रनों की हो गई है।
मार्नस लाबुशेन
लाबुशेन ने हासिल की ये उपलब्धि
पहली पारी में 91 रन बनाने वाले लाबुशेन ने अपनी दूसरी पारी में 47* रन बना लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 1,500 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
बता दें लाबुशेन ने टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे पहले 1,000 रन भी पूरे किए थे।
वहीं उनके साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ टेस्ट चैंपियनशिप में 500 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
रिकार्ड्स
अब तक बने कुछ अन्य रिकार्ड्स
वॉर्नर अब टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के पसंदीदा शिकार हो गए हैं। उन्होंने वॉर्नर को 10 बार आउट किया है। इसके अलावा अश्विन ने एलिस्टर कुक को नौ बार आउट किया है।
बता दें वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार (12) बेन स्टोक्स ने आउट किया है।
अश्विन सबसे ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाजों का शिकार (193 विकेट) करने वाले गेदंबाज हैं। उनके बाद मुरलीधरन (191) और एंडरसन (184) इस सूची में हैं।