ICC टी-20 रैंकिंग: सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने लगाई बड़ी छलांग, कोहली टॉप-10 में बरकरार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव 35 पायदान की बढ़त के बाद 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं वेंकटेश अय्यर ने 203 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है और वह अब 115वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जिसके चलते इन्हें बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा सूर्यकुमार और वेंकटेश का हालिया प्रदर्शन
सूर्यकुमार ने टी-20 सीरीज में तीन मैचों में 53.50 की उम्दा औसत और 194.55 की स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था। वहीं वेंकटेश ने तीन मैचों में 92.00 की अविश्वसनीय औसत और 184.00 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए हैं। इस बीच 35* उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 के दौरान चोटिल हुए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह जानकारी दी है।
कोहली और राहुल टॉप-10 में बरकरार
इस बीच विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में अर्धशतक लगाने के बाद टॉप-10 में अपना स्थान बरकरार रखा है। चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल ने अपना छठा स्थान बरकरार रखा है। टॉप-10 में राहुल और कोहली के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज नहीं हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले रोहित शर्मा 11वें स्थान पर मौजूद हैं।
इन गेंदबाजों को हुआ फायदा
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में एश्टन एगर ने उम्दा गेंदबाजी की थी और वह नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आखिरी दो टी-20 में (1/14 और 1/19) किफायती गेंदबाजी की थी। श्रीलंका के महेश तीक्षाना ने 12 पायदान की छलांग लगाई और वह 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका में तबरेज शम्सी (784) शीर्ष पर बरकरार हैं। टॉप-10 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है।
ओमान के जीशान मकसूद को हुआ फायदा
ओमान के कप्तान जीशान मकसूद टी-20 विश्व कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन के बाद ऑलराउंडरों की रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने चार मैचों में दो विकेट लेने के अलावा 106 रन बनाए हैं। मोहम्मद नबी 265 रेटिंग अंको के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं। नबी के बाद शाकिब अल हसन (231), मोइन अली (205), ग्लेन मैक्सवेल (173) और लियाम लिविंगस्टोन (171) हैं। टॉप-10 में कोई भी भारतीय नहीं है।