सूर्यकुमार यादव ने वनडे को बताया सबसे चुनौतीपूर्ण प्रारूप, बोले- मैं सुधार की कोशिश कर रहा
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों आगामी एशिया कप क्रिकेट की तैयारियों में जुटी हुई है, जिसका आगाज 30 अगस्त से होगा। भारतीय टीम का 2 सितंबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से सामना होना है। इससे पहले 21 अगस्त को एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। वनडे में साधारण आंकड़ों के बाद भी सूर्यकुमार यादव को इस टीम में जगह दी गई थी। अब सूर्यकुमार ने वनडे को सबसे चुनौतीपूर्ण प्रारूप बताया है।
रोहित-कोहली से बात कर रहे सूर्यकुमार
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में सूर्यकुमार ने कहा, "वनडे मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण प्रारूप है। वनडे में आपको स्थिति के अनुसार तीनों प्रारूपों में खेलना होता है।" उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही वनडे प्रारूप में सफलता हासिल कर सकता हूं। मैं वनडे में बेहतर होने के लिए राहुल द्रविड़ सर, रोहित शर्मा, विराट कोहली से काफी बात कर रहा हूं। मैं अपना दृष्टिकोण बदले बिना ही वनडे प्रारूप में सुधार करने की कोशिश करूंगा।"
वनडे में ऐसा है सूर्यकुमार का प्रदर्शन
18 जुलाई, 2021 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 26 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 24 पारियों में उन्होंने 24.33 की साधारण औसत और 101.38 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं।