
सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से लगातार कर रहे हैं निराश, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का वनडे क्रिकेट में खराब दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैच में वह 25 गेंदों में केवल 19 रन ही बना सके।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा यह बल्लेबाज केवल 3 चौके और 1 छक्का जमाने में कामयाब हो पाया।
आइए सूर्यकुमार के वनडे क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
वनडे में कैसा रहा है सूर्यकुमार का प्रदर्शन?
सूर्यकुमार ने जुलाई, 2021 में वनडे डेब्यू करने के बाद से अब तक 24 मैच खेले हैं।
उन्होंने 23.79 की औसत और 100.67 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 2 अर्धशतक भी बनाए हैं।
इसके उलट उनका टी-20 करियर काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 46 पारियों में 46.53 की शानदार औसत और 175.76 की उम्दा स्ट्राइक रेट से 1,675 रन बनाए हैं। इस फाॅर्मेट में उनके नाम 3 शतक और 13 अर्द्धशतक दर्ज हैं।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 बार शून्य पर आउट हुए सूर्यकुमार
सूर्यकुमार की वनडे में पिछली परीक्षा इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज थी।
वह सीरीज के तीनों मैचों में गोल्डन डक (पहली बॉल पर आउट) का शिकार हुए थे। इसके साथ ही उनके नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हो गए थे।
वनडे में अब तक 13 बल्लेबाजों के नाम किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 3 बार गोल्डन डक पर आउट होने का रिकॉर्ड है। सूर्यकुमार इस सूची में एकमात्र भारतीय है।
रिपोर्ट
पिछली 15 वनडे पारियों में बेहद खराब रहे हैं सूर्यकुमार के आंकड़े
हाल के दिनों में सूर्यकुमार का वनडे में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
उन्होंने अपनी पिछली 15 वनडे पारियों में 13.21 की बेहद खराब औसत से केवल 185 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 34* रन रहा है।
उनके लिस्ट-A आंकड़ों पर गौर करें तो उनके नाम 126 मैचों में 34.08 की औसत और 103.7 की स्ट्राइक रेट से 3,306 से अधिक रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 19 अर्द्धशतक और 3 शतक भी जड़े हैं।
रिपोर्ट
सूर्यकुमार के लिए वनडे टीम में जगह बनाए रख पाना मुश्किल
सूर्यकुमार को हाल के दिनों में वनडे क्रिकेट में काफी मौके मिल रहे हैं लेकिन आगामी दिनों में उनकी जगह खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है।
वनडे में चौथे नंबर पर भारत की पहली पसंद श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण फिलहाल बाहर हैं। हालांकि, वह तेजी से चोट से उबर रहे हैं और जल्दी में टीम में वापसी करेंगे।
अय्यर ने वनडे मैचों में 46.6 की औसत और 96.51 की स्ट्राइक रेट से 1,631 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
भारत ने ऐसे जीता मुकाबला
पहले वनडे में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही थी।
टीम 23 ओवर में केवल 114 रन बनाकर ही ढेर हो गई थी। भारत की ओर से कुलदीप यादव 4 और रविंद्र जडेजा 3 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम भी लड़खड़ाती नजर आई। टीम ने 22.5 ओवर में 5 विकेट 118 रन बनाते हुए अंततः जीत हासिल की। ईशान किशन (52) शीर्ष स्कोरर रहे।