सूर्यकुमार यादव अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की घरेलू सीरीज से बाहर हो सकते हैं। वह दक्षिण अफ्रीका में टी-20 सीरीज के दौरान टखने में चोट लगवा बैठे थे। विशेषज्ञों के अनुसार, सूर्यकुमार की चोट गंभीर है और ठीक होने में 6 सप्ताह से अधिक समय लग सकता है। ऐसी ही स्थिति हार्दिक पांड्या की भी बताई जा रही है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
फील्डिंग के दौरान मुड़ गया था सूर्यकुमार का टखना
सूर्यकुमार 14 दिसंबर को जोहानसबर्ग में खेले गए टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में फील्डिंग के दौरान अपना टखना मुड़वा बैठे थे। उसके बाद वह दर्द से करहा रहे थे और बाद में उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उस मैच में उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली थी। वह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा शतक था। इसके बाद वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बने थे।
वर्तमान में क्या है सूर्यकुमार के स्थिति?
इंडिया टुडे के अनुसार, BCCI सूत्र ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि सूर्यकुमार भारत लौटकर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंच हैं। चिकित्सकों की टीम ने जांच के बाद चोट को गंभीर बताया है। ऐसे में वह 3 सप्ताह बाद अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे। सूत्र ने बताया कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने से पहले फरवरी में रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेलकर अपनी फिटनेस हासिल करना चाहेंगे।
पांड्या के खेलने पर भी बना हुआ है संशय
BCCI सूत्र ने यह भी बताया कि अफगानिस्तान के खिलाफ पांड्या का भी खेलना मुश्किल ही लग रहा है। हालांकि, उनकी फिटनेस स्थिति पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन किसी ने कहा है कि उनके IPL खत्म होने से पहले राष्ट्रीय टीम में लौटने की संभावना बहुत ही कम है। बता दें कि पांड्या वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान पैर मुड़ने के कारण चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
रुतुराज गायकवाड़ भी होंगे सीरीज से बाहर
BCCI सूत्र के अनुसार, भारतीय टीम के लिए एक अन्य झटके के रूप में युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ भी अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि गायकवाड़ की अंगुली टूट चुकी है और उसे ठीक होने में दो महीने तक का समय लग सकता है। ऐसे में उनका खेल पाना भी मुमकिन नहीं है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में गायकवाड़ की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था।
रविंद्र जडेजा को सौंपी जा सकती है कप्तानी
सूत्र की माने तो सूर्यकुमार और पांड्या की अनुपस्थिति में चयन समिति अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की कमान अनुभवी रविंद्र जडेजा को सौंपी जा सकती है। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए उनके कार्यभार को भी ध्यान में रखा जाएगा। इसी तरह यदि ईशान किशन भी टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी जगह जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है।
कैसा रहा है सूर्यकुमार और हार्दिक का टी-20 करियर?
सूर्यकुमार अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 60 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 58 पारियों में 45.55 की औसत और 171.55 की स्ट्राइक रेट से 2,141 रन अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 117 रन का रहा है। इसी तरह पांड्या ने 92 टी-20 मैचों की 71 पारियों में 139.83 की स्ट्राइक रेट से 1,348 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल है। इसी तरह उन्होंने इतने ही मैचों की 81 पारियों में 73 विकेट चटकाए हैं।