
सूर्यकुमार यादव ने धोनी और रैना को छोड़ा पीछे, अपने नाम की ये उपलब्धि
क्या है खबर?
सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 34 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली है। सूर्यकुमार ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। पिछली तीन टी-20 पारियों में पहली बार सूर्यकुमार अर्धशतक से चूके हैं।
इस पारी के साथ ही सूर्यकुमार ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के मामले में एमएस धोनी और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। सूर्यकुमार 46 मैचो में 1,625 रन बना चुके हैं।
उपलब्धि
सूर्यकुमार ने हासिल की ये उपलब्धि
सूर्यकुमार ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए रनों के मामले में रैना और धोनी को पीछे छोड़ दिया है। रैना ने 1,605 और धोनी ने 1,617 रन बनाए हैं तो वहीं सूर्यकुमार 1,625 रन बना चुके हैं।
इसके साथ ही सूर्यकुमार भारत के लिए इस फॉर्मेट में पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। गौरतलब है कि सूर्यकुमार ने धोनी से आधे से भी कम मैच खेले हैं