सूर्यकुमार टी-20 में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज, IPL में करेंगे अच्छा प्रदर्शन- रोहित शर्मा
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी-20 क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वनडे में उनका हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में वह लगातार तीन बार पहली गेंद पर आउट हुए थे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा ने उनके समर्थन में कहा, "सूर्यकुमार ठीक हैं। उम्मीद है कि फैंस उनका उत्साह बढ़ाएंगे और वह वापस आत्मविश्वास हासिल कर लेंगे। संभवतः वह विश्व के बेस्ट टी-20 बल्लेबाज हैं।"
IPL में बेहतरीन रहा है सूर्यकुमार का प्रदर्शन
सूर्यकुमार का IPL करियर शानदार रहा है और खास तौर से 2018 सीजन से उन्होंने खूब रन बनाए हैं। 2018 से लेकर अब तक सूर्यकुमार ने हर सीजन में 300 से अधिक रन बनाए हैं। पिछले सीजन उन्होंने केवल 8 मैचों में 303 रन बना दिए थे। पिछले 3 सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 140 से अधिक का रहा है। वह 123 मैचों में 2,644 रन बना चुके हैं।
इस खबर को शेयर करें