कोहली और रोहित की तरह सूर्यकुमार भी हैं तीनों फॉर्मेट के बल्लेबाज- मोहम्मद अजहरुद्दीन
क्या है खबर?
दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 9 फरवरी से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय टीम में जगह मिली है।
360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्या को टेस्ट टीम में शामिल करने का पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने खुलकर स्वागत किया है। अजहरुद्दीन के मुताबिक, सूर्यकुमार भी विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं।
बयान
काफी आगे जाएंगे सूर्या- अजहरुद्दीन
अजहरुद्दीन ने सूर्यकुमार के चयन पर कहा कि उन्होंने टी-20 और वनडे में मौका मिलने पर प्रदर्शन किया है तो टेस्ट में भी मौके का फायदा उठाएंगे।
उन्होंने कहा, "सूर्या भी कोहली और रोहित की तरह तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। वह काफी आगे जाएंगे। उन्हें सही समय पर मौके मिले हैं और वह उन पर खरे उतर रहे हैं। "
बता दें, सूर्यकुमार ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 79 मैचों में 5,549 रन बनाए हैं। उनका औसत 44.75 का है।