सूर्यकुमार यादव टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तोड़ सकते हैं विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड
वनडे विश्व कप 2023 में उपविजेता रहने के बाद अब भारत की अगली चुनौती ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज है। गुरुवार से शुरू हो रही 5 मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। इस बल्लेबाज के लिए विश्व कप कुछ खास नहीं बीता था। अब वह अपने पसंदीदा प्रारूप में लय हासिल करते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित करना चाहेंगे। आगामी सीरीज में सूर्यकुमार अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।
बाबर-रिजवान की बराबरी हासिल करने पर होगी नजर
सूर्यकुमार ने अब तक 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 1,841 रन बनाए हैं। 2,000 रन तक पहुंचने के लिए उन्हें 159 रन की जरूरत है। अगर वह सिर्फ अगली 2 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लेते हैं, तो वह बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (52 पारी) की बराबरी कर लेंगे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे संयुक्त सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे। अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनके पास भारतीय रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
विराट कोहली को छोड़ सकते हैं पीछे
विराट कोहली वर्तमान में 56 पारियों में 2,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज हैं। अगर सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैचों की सीरीज में शेष 159 रन बना लेते हैं तो वह बल्लेबाजी के दिग्गज के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। हालांकि, एक कप्तान के रूप में वह किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। यह भी देखना महत्वपूर्ण होगा कि कप्तानी से उनकी बल्लेबाजी तो प्रभावित नहीं होगी।
वनडे विश्व कप में कमाल नहीं दिखा पाए थे सूर्यकुमार
भारतीय सरजमीं पर हाल में संपन्न हुए वनडे विश्व कप 2023 में सूर्यकुमार का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह टूर्नामेंट की 7 पारियों में 17.60 की बेहद साधारण औसत के साथ केवल 88 रन ही बना पाए थे। कुल 7 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला, लेकिन 1 पारी (49 बनाम इंग्लैंड) को छोड़कर उन्होंने निराश ही किया। टी-20 क्रिकेट में धूम मचाने वाले सूर्यकुमार अब तक वनडे क्रिकेट में तालमेल नहीं बिठा पाए हैं।
दुनिया के चौथे सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज
सूर्यकुमार के अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हुई थी। वह अब तक 53 मैचों में 46.02 की औसत और 172.70 की दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 1,841 रन बना चुके हैं। उन्होंने 117 रन के उच्चतम स्कोर के साथ इस प्रारूप में 3 शतक और 15 अर्धशतक जमाए हैं। सूर्यकुमार दुनिया के चौथे सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर नेपाल के कुशल मल्ला (174.62) हैं।