श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं दीपक चाहर
बीती रात खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 17 रन से हराते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। हालांकि, इस जीत के दौरान दीपक चाहर का चोटिल होना भारत के लिए बुरी खबर है। हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान चाहर अब गुरुवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरु हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज मिस कर सकते हैं।
पारी के तीसरे ओवर में ही हुई चाहर को परेशानी
आखिरी टी-20 में चाहर शानदार लय में दिखाई दे रहे थे और उन्होंने पारी के पहले ओवर में ही विकेट हासिल किया था। इसके बाद अपना दूसरा और पारी का तीसरा ओवर फेंकते समय चाहर को परेशानी हुई और मैदान पर ही लेट गए थे। चाहर ने अपने दूसरे ओवर में केवल पांच गेंदें फेंकी और इस ओवर में भी उन्हें एक विकेट मिला था। 11 गेंदों में उन्होंने 15 रन खर्च किए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
फिजियो द्वारा मैदान में सहायता देने के बावजूद चाहर सहज नहीं दिखाई दे रहे थे और वह मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह दोबारा मैदान में गेंदबाजी के लिए नहीं आ सके थे।
चाहर पर मंडरा रहा श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर होने का खतरा
चाहर को पैर की हैमस्ट्रिंग में समस्या हुई थी और संभवतः चोट को और गंभीर नहीं बनाने के लिए उन्हें दोबारा मैदान में नहीं भेजा गया था। हालांकि, यदि चहर को ग्रेड वन का भी हैमस्ट्रिंग टियर हुआ होगा तो वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो जाएंगे। दरअसल ग्रेड वन के हैमस्ट्रिंग को भी पूरी तरह से ठीक होने में छह सप्ताह का समय लगता है।
भारत के लिए लगातार टी-20 मुकाबले खेल रहे हैं चाहर
टी-20 फॉर्मेट में चाहर फिलहाल भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। उन्होंने भारत द्वारा दो सीरीज में खेले गए सभी छह टी-20 मैचों में हिस्सा लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चाहर ने तीन मैचों में तीन विकेट लिए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी तीन मैचों में उन्होंने तीन विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले इकलौते वनडे में 38 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी लिए थे।
ये खिलाड़ी भी चोट के कारण मिस करेंगे श्रीलंका सीरीज
केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ पूरी सीरीज मिस करेंगे। इसके अलावा अक्षर पटेल भी पूरी सीरीज मिस करेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज को मिस किया था। अक्षर कोरोना संक्रमित होने के बाद रिकवर हो रहे हैं। आखिरी टेस्ट से पहले अक्षर की फिटनेस देखी जा सकती है और इसके बाद उन्हें टीम में लाने का निर्णय लिया जाएगा।