
सरे ने काउंटी चैंपियनशिप के लिए साई सुदर्शन को किया अनुबंधित
क्या है खबर?
इंग्लिश काउंटी टीम सरे ने काउंटी चैंपियनशिप के लिए भारत-A के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन के साथ अनुबंध किया है।
टॉम लैथम के न्यूजीलैंड टीम से जुड़ने के लिए टीम में जगह खाली हुई थी। उन्हीं के स्थान पर सुदर्शन को चुना गया है।
सरे वर्तमान में डिवीजन-1 लीग पहले पायदान पर है। सरे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसेक्स से 17 अंकों से आगे है।
आइए सुदर्शन के आंकड़ों और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
सरे के क्रिकेट निदेशक ने क्या कहा?
सरे के क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट ने कहा, "दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के साथ मुझे हमारे उपलब्ध खिलाड़ियों की टीम में साई सुदर्शन को शामिल करते हुए खुशी हो रही है।"
स्टीवर्ट ने कहा, "जिन लोगों ने सुदर्शन की अनुशंसा की है मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मैंने सुदर्शन की बल्लेबाजी के बारे में काफी सुना है। उनके जुड़ने से हमारा दल निश्चित रूप से और मजबूत होगा।"
रिपोर्ट
सरे टीम का संतुलन सुधारने का प्रयास- स्टीवर्ट
स्टीवर्ट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "सुदर्शन सीजन के अंतिम 3 मैचों के लिए बल्लेबाजी विकल्पों में इजाफा करेंगे और हम ड्रेसिंग रूम में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।"
खिलाड़ियों के व्यस्त होने से सरे टीम का संतुलन कुछ बिगड़ सा गया है। विल जैक्स और सैम कर्रन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के चलते व्यस्त हैं।
इसके अलावा ओली पोप घायल होने के चलते टीम से बाहर हैं। सुदर्शन बल्लेबाजी को मजबूत करेंगे।
रिपोर्ट
एक नजर सुदर्शन के करियर के आंकड़ों पर
सुदर्शन ने 8 प्रथम श्रेणी मैचों में 42.71 की औसत और 62.35 की स्ट्राइक रेट से 598 रन बनाए हैं। 179 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाया है।
सुदर्शन के नाम 19 लिस्ट-A क्रिकेट मैचों में 68.00 की औसत और 100.74 की स्ट्राइक रेट से 1,088 रन बनाए हैं।
26 टी-20 क्रिकेट मैचों में उनके नाम 39.04 की औसत और 129.75 की स्ट्राइक रेट से 859 रन बनाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सुदर्शन के खून में ही खेल रचा बसा है। उनके पिता आर भारद्वाज एक एथलीट रहे हैं, जिन्होंने दक्षिण एशियाई खेलों (SAF) में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। दूसरी तरफ, उनकी मां उषा भारद्वाज वॉलीबॉल में राज्य स्तर पर तमिलनाडु की खिलाड़ी रह चुकी हैं।
रिपोर्ट
सुदर्शन ने IPL 2023 में अपने प्रदर्शन से किया था प्रभावित
इस युवा बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था।
अनुभवी केन विलियमसन के चोटिल होने का फायदा सुदर्शन को मिला और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपकते हुए दमदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने पिछले सीजन में 6 पारियों में 44.60 के बल्लेबाजी औसत और 125.28 के स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए। 62* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 2 अर्धशतक भी जमाए।