Page Loader
विमेंस टी-20 चैलेंज: वेलोसिटी को हराते हुए रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियन बनी सुपरनोवाज
सुपरनोवाज ने तीसरी बार जीता खिताब (तस्वीर: ट्विटर/IPL)

विमेंस टी-20 चैलेंज: वेलोसिटी को हराते हुए रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियन बनी सुपरनोवाज

लेखन Neeraj Pandey
May 28, 2022
11:12 pm

क्या है खबर?

विमेंस टी-20 चैलेंज 2022 के फाइनल में वेलोसिटी को चार रनों से हराते हुए सुपरनोवाज ने रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज ने डियांड्रा डॉटिन (62) की बदौलत 165/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए वेलोसिटी की टीम लौरा वूल्वार्ट (65*) की शानदार पारी के बावजूद 161/8 का स्कोर ही बना सकी।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा फाइनल मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज ने 73 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। 15 ओवर के बाद उनका स्कोर 131/2 था जिसमें डॉटिन ने 44 गेंदों में 62 रन बनाए थे। हरमनप्रीत कौर ने भी 29 गेंदों में 43 रन बनाए थे। वेलोसिटी के लिए तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। वेलोसिटी ने 64 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। वूल्वार्ट (65*) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सकीं।

सुपरनोवाज

तीसरी बार चैंपियन बनी सुपरनोवाज

2018 में विमेंस टी-20 चैलेंज के पहले सीजन में सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच इकलौता मैच खेला गया, जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में सुपरनोवाज विजेता बनी थी। इसके बाद 2019 में तीन टीमों के बीच विमेंस टी-20 चैलेंज खेला गया और सुपरनोवाज ने अपने खिताब का बचाव किया। अब उन्होंने तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया है। वेलोसिटी की टीम दूसरी बार फाइनल में हारी है।

सबसे अधिक रन

हरमनप्रीत ने बनाए सबसे अधिक रन

हरमनप्रीत कौर इस सीजन की सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने तीन मैचों में 50.33 की औसत के साथ 151 रन बनाए। कौर ने 71 के सर्वोच्च स्कोर के साथ एक अर्धशतक लगाया। उपविजेता वेलोसिटी की बल्लेबाज लौरा वूल्वार्ट ने तीन मैचों में 133 की औसत के साथ 133 रन बनाए। वह इस सीजन सबसे अधिक दो अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज रहीं। वूल्वार्ट ने 146 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

सुपरनोवाज की पूजा वस्त्रकर ने तीन मैचों में सबसे अधिक छह विकेट चटकाए। उन्होंने 7.10 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। 12 रन देकर चार विकेट लेना पूजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।