Page Loader
IPL 2021: नीलामी में क्या हो सकती है सनराइजर्स हैदराबाद की रणनीति?

IPL 2021: नीलामी में क्या हो सकती है सनराइजर्स हैदराबाद की रणनीति?

Feb 16, 2021
08:30 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी 18 फरवरी को होनी है, जिसमें सभी टीमें अपनी जरुरत के हिसाब से खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल करना चाहेगी। पिछले IPL सीजन में प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने ज्यादातर मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन किया है। गुरुवार को होने वाली नीलामी में SRH किन विभागों में खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है। उन संभावनाओ पर एक नजर डालते हैं।

रिलीज

इन पांच खिलाड़ियों को SRH ने किया रिलीज

​पिछले सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं पाने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक को रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा कैरेबियन ऑलराउंडर फैबिएन एलन को भी SRH ने छोड़ दिया है। इनके अलावा भारतीय खिलाड़ियों में संजय यादव, बावंका संदीप और पृथ्वीराज यार्रा को भी रिलीज किया गया है। ये तीनों खिलाड़ी भी पिछले सीजन एक भी मैच नहीं खेले थे। यार्रा चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल हुए थे।

रिटेन

SRH द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी

वॉर्नर की अगुवाई वाली SRH का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी शानदार रहा था और टीम क्वालीफायर-2 तक पहुंची थी। ऐसे में टीम प्रबंधन ने ज्यादातर बड़े नामों को बरकरार रखा है। रिटेन खिलाड़ियों की सूचि: केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, मनीष पाण्डेय, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिचेल मार्श, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जॉनी बेयरेस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बासिल थंपी और जेसन होल्डर।

जानकारी

नीलामी में सिर्फ अधिकतम तीन खिलाड़ी खरीद सकती है SRH

पांच खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद SRH के पास 10.75 करोड़ रूपये शेष बचे हैं। विशेष रूप से SRH के पास तीन स्लॉट बचे हैं, जिसमें एक विदेशी खिलाड़ी की जगह भी शामिल है।

बल्लेबाज

भारतीय बल्लेबाज को शामिल करना चाहेगी SRH

पिछले सीजन में जिन खिलाड़ियों ने SRH के लिए उम्दा प्रदर्शन था, टीम ने उन सभी को अपने साथ बरकरार रखा है। टीम में अच्छे भारतीय तेज गेंदबाजों की भरमार है लेकिन मनीष पांडे और रिद्धिमान साहा के अलावा अन्य अनुभवी भारतीय बल्लेबाज नहीं है। ऐसे में टीम प्रबंधन किसी भारतीय बल्लेबाज को खरीद सकता है। SRH में उपयोगी विदेशी ऑलराउंडर्स मौजूद हैं, जिनसे टीम संतुलित नजर आ रही है।