
IPL 2021: 18 फरवरी को चेन्नई में होगी खिलाड़ियों की नीलामी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए चेन्नई में 18 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है।
इस साल IPL के 14वें सीजन का आयोजन अप्रैल-मई की विंडो में ही किया जाएगा। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर लीग के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
IPL 2021
सभी टीमों ने जारी की है रिटेन और रिलीज की लिस्ट
हाल ही में 20 जनवरी को सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने की लिस्ट जारी की थी।
ऐसे में सभी टीमें अपनी जरुरत के हिसाब से खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदने की योजना बना रही हैं।
इस समय सबसे ज्यादा किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के पर्स में 53.2 करोड़ रुपये है, जिन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज किया था।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास सबसे कम 10.75 करोड़ रुपये हैं।
RCB
RCB ने मौरिस और फिंच को किया था रिलीज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सिर्फ 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया था।
RCB ने अपने दल से पांच विदेशी और पांच भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज किया था।
रिलीज किए गए बड़े नामों में दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मौरिस और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच भी शामिल थे।
RCB ने कप्तान विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और चहल के रूप में बड़े चेहरों को बरकरार रखा है।
अपने 10 खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद RCB के पास 35.7 करोड़ रुपये हैं।
स्टीव स्मिथ
राजस्थान ने स्मिथ को किया था रिलीज
वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR) ने स्टीव स्मिथ को रिलीज किया था और संजू सैमसन को नया कप्तान नियुक्त किया है।
RR के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए अभी 34.85 करोड़ रूपये मौजूद है और टीम अभी तीन विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है।
इसके अलावा RR ने रॉबिन उथप्पा को ट्रेड करके चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बेच दिया था। वह आगामी सीजन में CSK की जर्सी में नजर आने वाले हैं।
रिटेन और रिलीज
अन्य टीमों की जानकारी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने 17 खिलाड़ियों को रिटेन जबकि पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया था, KKR के पास 10.85 करोड़ रुपये बचे हैं।
वहीं गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया था।
पिछले सीजन में निराशजनक प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने केदार जाधव और पीयूष चावला समेत छह खिलाड़ियों को रिलीज किया और 18 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है।