Page Loader
IPL: नरेन ने पूरे किया 150 विकेट और 1,000 रनों का डबल, जानें अदभुत आंकड़े
तस्वीर- iplt20.com

IPL: नरेन ने पूरे किया 150 विकेट और 1,000 रनों का डबल, जानें अदभुत आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
May 09, 2022
08:03 am

क्या है खबर?

कैरेबियन ऑलराउंडर सुनील नरेन 2012 से लगातार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा बने हुए हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल रहे हैं। नरेन ने अपनी टीम के लिए खेले पिछले मैच में अपने 1,000 रन पूरे किए थे। इसके साथ ही वह 1,000 रन और 150 विकेट का डबल पूरा करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने थे। आइए जानते हैं नरेन द्वारा लीग में हासिल किए गए अदभुत आंकड़ों पर।

बल्लेबाजी

पहले पांच सीजन में नरेन ने बनाए थे केवल 47 रन

पहले पांच सीजन में नरेन ने केवल 47 ही रन बनाए थे, लेकिन 2017 में गौतम गंभीर ने नरेन से ओपनिंग कराने का साहसिक फैसला लिया और नरेन ने 172.31 की स्ट्राइक-रेट से उस सीजन 224 रन बना डाले। अगले सीजन में नरेन ने लगभग 190 की स्ट्राइक-रेट से 357 रन बनाए थे। इन दो शानदार सीजनों के बार से नरेन ऑलराउंडर के तौर पर खेलने लगे और लगातार उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी है।

इकॉनमी

सबसे बेहतरीन इकॉनमी वाले गेंदबाज हैं नरेन

नरेन के लिए गेंदबाजी उनका मजबूत पक्ष है और उन्होंने सीजन दर सीजन किफायती गेंदबाजी की है। 2012 में नरेन के डेब्यू से लेकर अब तक वह सबसे किफायती गेंदबाज बने हैं। पहले सीजन से लेकर अब तक कम से कम 550 ओवर्स की गेंदबाजी करने के बाद नरेन की इकॉनमी (6.62) सबसे बेहतरीन है। भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं और उनकी इकॉनमी (6.93) की है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

इकॉनमी के साथ ही नरेन का औसत भी कमाल का रहा है। उन्होंने 24.75 की औसत के साथ विकेट लिए हैं जो कम से कम 550 ओवर्स के बाद सबसे अच्छा है। हरभजन सिंह (26.86) दूसरे नंबर पर हैं।

उपलब्धि

150 विकेट लेने वाले पहले विदेशी स्पिनर हैं नरेन

नरेन ने अपने 143वें मैच में 150 विकेट पूरे किए थे और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले छठे स्पिनर और तीसरे विदेशी गेंदबाज बने थे। बता दें उनसे पहले अमित मिश्रा, पीयूष चावला, हरभजन सिंह, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन इस आंकड़े तक पहुंचने वाले स्पिन गेंदबाज हैं। वहीं लीग में 150 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार हैं। नरेन इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले विदेशी स्पिनर बने हैं।