
सुनील गावस्कर ने 'दिमागी खेल' खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की खिंचाई की
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है।
सीरीज शुरू होने से पूर्व ही दोनों पक्षों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है।
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने "दिमागी खेल" खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कड़े शब्दों में आलोचना की है।
आइए इस पूरे मामले पर एक नजर डालते हैं।
बयान
उन्हें भारतीय पिचों के बारे में विलाप करने का कोई अधिकार नहीं- गावस्कर
गावस्कर ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने उन पिचों के बारे में बात करके दिमागी खेल शुरू कर दिया है। एक देश जहां टेस्ट मैच दो दिनों में खत्म हो जाता है, उन्हें भारतीय पिचों के बारे में विलाप करने का कोई अधिकार नहीं है।"
गावस्कर का इशारा हाल ही में गाबा में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेले गए टेस्ट मैच की ओर था। यह मैच दो दिन में ही खत्म हो गया था।
बयान
गाबा की पिच बहुत ही खराब तरीके की बनी थी- गावस्कर
पूर्व कप्तान ने आगे कहा, "मुद्दा यह नहीं है कि मैच दो दिन में खत्म हो गया था, बात यह है कि गाबा की पिच बहुत ही खराब तरीके की बनी थी।"
गावस्कर ने कहा, "गाबा टेस्ट में दोनों टीमों के पास काफी अच्छे बल्लेबाज थे, लेकिन उसके बावजूद मुकाबला दो दिन में ही खत्म हो गया। दोनों टीमों के बल्लेबाजों का कलेजा मुंह को आ गया था। तब यह कहा गया था कि यह बल्लेबाजों का खेल है।"
बयान
स्पिन खेलने के लिए तकनीकी समझ जरूरी- गावस्कर
गावस्कर ने कहा, "अगर उपमहाद्वीप की पिचों में पहले दिन से ही टर्न मिल रहा है तो उन्हें (ऑस्ट्रेलिया) क्या परेशानी है। स्पिन गेंदबाजी को खेलने के लिए बल्लेबाजों में तकनीकी समझ होनी जरूरी होती है।"
उन्होंने आगे कहा, "बल्लेबाज को काफी चीजें समझनी होती हैं और उनके फुटवर्क का भी पता चलता है। तभी तो जो बल्लेबाज उपमहाद्वीप में शतक जड़ते हैं या अधिक रन बनाते हैं तो उन्हें दिग्गज बल्लेबाजों में गिना जाता है।"
बयान
सबसे पहले इयान हीली ने लगाई चिंगारी, वेंकटेश प्रसाद ने दिया करारा जवाब
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने सबसे पहले खराब विकेट का मुद्दा छेड़ा था। उन्होंने 'अनुचित' विकेट बनाने के लिए भारत की आलोचना की थी।
हीली ने कहा था कि अगर इस बार पिचों की स्थिति ऐसी ही रही तो ऑस्ट्रेलिया टीम जीत नहीं पाएगी।
भारत की ओर से वेंकटेश प्रसाद ने हीली को जवाब देते हुए कहा था "क्या ऑस्ट्रेलिया ने दोनों घरेलू सीरीज (2018-19 और 2020-21) में भारत से हारने के लिए खराब पिचें बनाई थी?"
जानकारी
विवादों में हैं नागपुर की पिच
मैच से पहले नागपुर की पिच की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसको लेकर लगातार बातें हो रही हैं। रिपोर्ट्स हैं कि इस पिच को इस तरह से तैयार किया गया जिस पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पिच
Interesting treatment of the pitch in Nagpur. The groundstaff watered the entire centre of the surface & only the length areas outside the left-hander’s leg stump & then rolled only the centre, stopping short every time they got to the good length areas at both ends #IndvAus pic.twitter.com/Myr2ZblqCg
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) February 7, 2023