भारत के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, एंडरसन के खेलने पर संदेह
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चोट के कारण भारत के खिलाफ चल रही पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ब्रॉड की चोट के बारे में बीते बुधवार को ही खबर आ गई थी, लेकिन स्कैन के बाद उनकी चोट की गंभीरता का पता चला है। बुधवार को शाकिब महमूद को कवर के तौर पर टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया था। आइए जानते हैं पूरी खबर।
एंडरसन की फिटनेस पर भी है संदेह
ब्रॉड के अलावा दूसरे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की फिटनेस पर भी संदेह बरकरार है। एंडरसन ने बीते बुधवार को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद से उनका दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध लग रहा है। यदि एंडरसन दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं तो 25 साल के शाकिब को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
भारत के शार्दुल भी नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट
भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। कप्तान विराट कोहली ने जानकारी दी थी कि हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण शार्दुल दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। शार्दुल के बाहर होने की स्थिति में इशांत शर्मा दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं। कोहली ने पहले ही संकेत दिए हैं कि भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ बाकी सीरीज खेलेगी और ऐसे में रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।
प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेल रही है इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के बिना सीरीज में खेल रही है और इस बीच ब्रॉड का चोटिल हो जाना टीम के लिए बड़ा झटका है। वहीं युवा बल्लेबाज ओली पोप भी फिटनेस के चलते पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे। ऐसे में चोटिल और मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में इंग्लैंड की टीम की राह टेस्ट सीरीज में कठिन रहने वाली है।
लॉर्ड्स: आंकड़ों पर एक नजर
लॉर्ड्स ने अब तक कुल 140 टेस्ट की मेजबानी की है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 50 टेस्ट जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 39 में जीत हासिल की है। यहां का औसत स्कोर है- पहली पारी: 312, दूसरी पारी: 298, तीसरी पारी: 257, चौथी पारी: 155। भारत ने इस मैदान पर दो मैच जीते हैं और 12 हारे हैं। इसके अलावा चार मैच ड्रा रहे हैं।