इंग्लैंड बनाम भारत: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए चोटिल शार्दुल ठाकुर, कोहली ने दी जानकारी
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 अगस्त से खेला जाना है, इससे पहले मेहमान टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर हैमस्ट्रिंग के कारण दूसरे लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हो गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यह जानकारी दी है। कोहली ने बताया है कि शार्दुल तीसरे टेस्ट के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। एक नजर पूरी खबर पर।
ऐसा रहा था शार्दुल का प्रदर्शन
पहले टेस्ट में शार्दुल ने कुल चार विकेट (2/41 & 2/37) लिए थे। उन्होंने पहली पारी में इंग्लिश कप्तान जो रूट और ओली रॉबिंसन को आउट किया था। वहीं इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने डैन लारेंस और जोस बटलर को अपना शिकार बनाया था। वह बल्ले से प्रभाव नहीं छोड़ सके थे और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।
इशांत या अश्विन को मिल सकता है मौका
दूसरे मुकाबले में शार्दुल की जगह इशांत शर्मा या रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। भारतीय कप्तान विराट कोहली शुरुआती टेस्ट के बाद पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि उनकी टीम बची हुई सीरीज में चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के संयोजन के साथ ही उतर सकती है। ऐसे में इशांत के दूसरे लॉर्ड्स टेस्ट में खेलने की ज्यादा संभावनाएं नजर आती हैं।
इंग्लैंड ने साकिब महमूद को बतौर कवर बुलाया
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। उनकी स्कैन की रिपोर्ट आना अभी बाकि है। वहीं जेम्स एंडरसन भी अनफिट हैं और बुधवार की सुबह लॉर्ड्स में इंग्लैंड के ट्रेनिंग सीजन में भी नहीं आए। ऐसे में मेजबान टीम ने साकिब महमूद को बतौर कवर टीम में बुला लिया है। शाकिब ने पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है।
लॉर्ड्स: आंकड़ों पर एक नजर
लॉर्ड्स ने अब तक कुल 140 टेस्ट की मेजबानी की है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 50 टेस्ट जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 39 में जीत हासिल की है। यहां का औसत स्कोर है- पहली पारी: 312, दूसरी पारी: 298, तीसरी पारी: 257, चौथी पारी: 155 ऑस्ट्रेलिया के पास इस स्थान पर सर्वाधिक स्कोर (729/6) का रिकॉर्ड है।