एशेज 2021-22, चौथा टेस्ट: स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया फाइव विकेट हॉल, ऐसा रहा प्रदर्शन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन अपना फाइव विकेट हॉल (5/101) पूरा किया। बारिश से प्रभावित पहले दिन में डेविड वॉर्नर का विकेट लेने वाले ब्रॉड ने गुरुवार को चार और विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 19वां फाइव विकेट पूरा किया है। इस बीच ब्रॉड के टेस्ट आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ब्रॉड ने हासिल किए बड़े विकेट
ब्रॉड ने मैच के पहले दिन वॉर्नर को स्लिप में खड़े जैक क्रौली के हाथों कैच आउट कराया। दूसरे दिन ब्रॉड ने स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर शतकीय साझेदारी को तोड़ दिया, जबकि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को टिकने का मौका नहीं दिया और स्लिप में कैच आउट करवाया। विपक्षी कप्तान पैट कमिंस का शिकार भी ब्रॉड ने किया। इसके बाद ब्रॉड ने शतक लगा चुके उस्मान ख्वाजा को बोल्ड करके अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया।
एशेज में ऐसा रहा है ब्रॉड का प्रदर्शन
ब्रॉड ने एशेज में अब तक 29.32 की औसत से 125 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां फाइव विकेट हॉल लिया है। ब्रॉड के नाम ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर उनके खिलाफ 41 टेस्ट विकेट हो गए हैं, जिसमें दो फाइव विकेट हॉल भी शामिल हैं। वहीं ब्रॉड ने कंगारू टीम के खिलाफ 84 विकेट अपने घरेलू टेस्ट में लिए हैं। वह एशेज में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले और इंग्लैंड के लिए दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।
इस विशेष सूची में शामिल हुए ब्रॉड
35 वर्षीय स्टुअर्ट ब्रॉड अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइव विकेट लेने वाले पांचवें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (35 वर्ष, 196 दिन) बन गए हैं। इस सूची में बी पील (1894 में 37 साल, 305 दिन), जिमि लेकर (1959 में 36 साल, 334 दिन), आर श्वार्जो (1911 में 35 साल, 303 दिन) और (1910 में 35 साल, 219 दिन) अन्य खिलाड़ी हैं।
ऐसा है ब्रॉड का टेस्ट करियर
टेस्ट में ब्रॉड ने 27.85 की औसत से 531 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 8/15 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 19 फाइव विकेट हॉल लिए हैं। विशेष रूप से ब्रॉड टेस्ट में 500 से अधिक विकेट लेने वाले सात गेंदबाजों में से एक है।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा स्कोर
सिडनी में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के शतक (137) की मदद से अपनी पहली पारी 416/8 पर घोषित की है। ख्वाजा के अलावा स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक (67) लगाया। वहीं दूसरे दिन के स्टम्प्स तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बिना विकेट खोए 13 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्लिश टीम फिलहाल 403 रनों से पीछे है।