एशेज 2021-22, चौथा टेस्ट: पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए तीन विकेट, ऐसा रहा पहला दिन
सिडनी में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत रही है। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक क्रीज पर उस्मान ख्वाजा (4*) और स्टीव स्मिथ (6*) बने हुए हैं। बारिश के खलल के कारण पहले दिन लगभग आधे दिन का खेल प्रभावित हुआ। आज हुए मैच पर एक नजर डालते हैं।
वार्नर और हैरिस ने पहले विकेट के लिए जोड़े 51 रन
पहले सत्र में बारिश का खलल देखने को मिला और लंच तक सिर्फ 12.3 ओवर्स का खेल ही संभव हो पाया। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 30 रन बनाए। वहीं दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया को 51 के स्कोर पर पहला झटका लगा। डेविड वॉर्नर 30 रन बनाकर आउट हो गए। एक बार फिर बारिश का व्यवधान देखने को मिला और चायकाल की घोषणा कर दी गई। ऑस्ट्रेलिया ने चायकाल तक एक विकेट खोकर 56 रन बनाए।
तीसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए लाबुशेन और हैरिस के विकेट
वॉर्नर के विकेट के पतन के बाद मार्नस लाबुशेन ने मोर्चा संभाला और सलामी बल्लेबाज हैरिस के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैरिस 38 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। वहीं लाबुशेन भी 28 रन बनाकर 117 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए।
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड से अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 13 ओवर्स में गेंदबाजी की और 24 रन देकर हैरिस का विकेट लिया। इस बीच उन्होंने चार मेडेन ओवर्स भी किए। मार्क वुड ने 31 रन देकर लाबुशेन के रूप में इकलौता शिकार किया। उन्होंने भी 10 ओवर्स गेंदबाजी की। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 11.5 ओवर्स में 34 रन खर्च किए और इस बीच डेविड वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जैक लीच और बेन स्टोक्स कोई विकेट नहीं ले सके।
पहले दिन सिर्फ 46.5 ओवर्स का खेल संभव हो सका
बारिश के खलल के कारण पहले दिन सिर्फ 46.5 ओवर्स का खेल ही संभव हो सका। तीसरे सत्र में 126/3 के स्कोर पर बारिश ने व्यवधान डाला और स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ मौजूद हैं।