एशेज 2021-22, चौथा टेस्ट: दूसरे दिन ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
सिडनी में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के शतक (137) की मदद से अपनी पहली पारी 416/8 पर घोषित की है। ख्वाजा के अलावा स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक (67) लगाया। वहीं दूसरे दिन के स्टम्प्स तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बिना विकेट खोए 13 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्लिश टीम फिलहाल 403 रनों से पीछे है। दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
कल के स्कोर 126/3 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में स्मिथ और ख्वाजा की मदद से अच्छा खेल दिखाया। दूसरे दिन के लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 209/3 का स्कोर बनाया। वहीं स्मिथ ने अर्धशतक लगाया। दूसरी तरफ ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक लगाकर टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड से स्टुअर्ट ब्रॉड सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए।
स्मिथ ने लगाया अर्धशतक, रनों के मामले में लैंगर से आगे निकले
कल के खेल की समाप्ति तक छह रन बनाकर नाबाद रहने वाले स्मिथ आज रंग में नजर आए और उन्होंने पहले सत्र में ही अपने टेस्ट करियर का 33वां अर्धशतक लगाया। स्मिथ ने 67 रन बनाए और उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी भी की। स्मिथ के नाम टेस्ट में अब 7,734 रन हो गए हैं और रनों के मामले में उन्होंने जस्टिन लैंगर (7,696) को पीछे छोड़ दिया है।
ख्वाजा ने लगाया नौवां टेस्ट शतक
कोरोना संक्रमित पाए गए ट्रेविस हेड की जगह टीम में शामिल किए गए उस्मान ख्वाजा ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक बनाया। ख्वाजा ने 13 चौकों की मदद से 137 रन बनाए और इस बीच अपने टेस्ट करियर में 3,000 रनों का आंकड़ा भी पार किया है। यह आंकड़ा छूने वाले ख्वाजा 38वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज ख्वाजा के अब 42 की औसत से 3,024 रन हो गए हैं।
ब्रॉड ने लिए पांच विकेट
ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर के बावजूद इंग्लैंड से सबसे सफल गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड रहे। कुल 29 ओवर्स गेंदबाजी करने वाले ब्रॉड ने 101 रन देकर पांच विकेट लिए। इस बीच उन्होंने पांच मेडेन ओवर भी फेंके। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 19वां फाइव विकेट हॉल लिया। 35 साल की उम्र में ब्रॉड ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर एशेज सीरीज में फाइव विकेट हॉल लेने वाले चौथे सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं।
फिलहाल इंग्लैंड ने नहीं खोया कोई विकेट
पहली पारी में इंग्लैंड ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक पांच ओवर खेले हैं। दूसरे दिन के स्टम्प्स तक क्रीज पर जैक क्रॉली (2*) और हसीब हमीद (2*) बने हुए हैं।