भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस समय पर नहीं लौटे तो तीसरे टेस्ट में स्मिथ करेंगे कप्तानी
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए भारत दौरा मुश्किलों से भरा रहा है। पहले दो टेस्ट गंवाने के बाद टीम पर दबाव काफी बढ़ चुका है और उनके कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक समस्या के चलते स्वदेश लौट गए हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि वह तीसरे टेस्ट से पहले लौट आएंगे, लेकिन स्टीव स्मिथ को स्टैंडबाई कप्तान रखा गया है। यदि कमिंस समय पर नहीं लौटे तो स्मिथ तीसरे टेस्ट में कप्तानी करते दिखेंगे।
समस्या
लगातार बढ़ रही है ऑस्ट्रेलिया की समस्या
कंगारू टीम की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। कमिंस के साथ ही जोश हेजलवुड भी वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। पूरी तरह फिट नहीं हो पाने के कारण हेजलवुड आखिरी दो टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं।
डेविड वार्नर की कोहनी में फ्रैक्चर है और उनके अगले दो मैचों में हिस्सा लेने पर संदेह बना हुआ है। वार्नर रुकेंगे या फिर उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा, इस पर फैसला जल्द लिया जा सकता है।