IPL 2022: लगभग शुरुआती दो हफ्ते मिस कर सकते हैं वॉर्नर और रबाडा जैसे स्टार खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं, लेकिन फ्रेंचाइजियों के सामने विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता बड़ी समस्या बनी हुई है। 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी से पहले टीमें खिलाड़ियों की उपलब्धता पर सटीक जवाब चाहती हैं। इस बीच डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस और कगीसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों के शुरुआती 10 दिन से लेकर दो हफ्ते मिस करने की खबरें आ रही हैं।
06 अप्रैल को ही IPL के लिए आ सकेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया फरवरी के अंत में ऐतिहासिक पाकिस्तान दौरे पर पहुंच जाएगी। मार्च में टेस्ट सीरीज के बाद लिमिटेड ओवर्स की सीरीज भी खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 05 अप्रैल को टी-20 मुकाबले के साथ समाप्त होगा। नेशनल टीम के साथ रहने वाले खिलाड़ी इसके बाद IPL के लिए जा सकेंगे। इसके अलावा शेफील्ड शील्ड के फाइनल में खेलने वाली टीमों के खिलाड़ी भी 05 अप्रैल के बाद ही IPL के लिए रवाना हो सकेंगे।
11 अप्रैल तक व्यस्त रह सकते हैं दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका को 18 मार्च से बांग्लादेश को होस्ट करना है। तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद मार्च के आखिरी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होगी। टेस्ट सीरीज का समापन 11 अप्रैल को होगा। कगीसो रबाडा और एनरिच नोर्खिया जैसे खिलाड़ी दोनों सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा मार्के येंसन को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में ये खिलाड़ी 11 अप्रैल के बाद ही IPL के लिए खाली हो सकेंगे।
मार्की लिस्ट का हिस्सा हैं रबाडा, कमिंस और वॉर्नर
10 खिलाड़ियों की जो मार्की लिस्ट बनाई गई है उसमें रबाडा, डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस भी शामिल हैं। इन 10 खिलाड़ियों की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है और सबसे पहले इनके लिए ही बोली लगेगी। बड़ा खिलाड़ी होने के कारण हर टीम इन्हें लेने की कोशिश करेगी, लेकिन उपलब्धता को लेकर टीमों के मन में संशय हो सकता है। खास तौर से वॉर्नर को लेकर बड़ी बोली लगने की काफी उम्मीद की जा रही है।
पहला हफ्ता मिस कर सकते हैं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज अगले महीने खेली जानी है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बोर्ड्स ने साफ कर दिया है कि उनके खिलाड़ी 28 मार्च के बाद उपलब्ध हो सकेंगे। जेसन होल्डर और जॉनी बेयरेस्टो की काफी डिमांड रहने वाली है और वे शुरुआती एक हफ्ता मिस कर सकते हैं। 31 मई से वेस्टइंडीज को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, लेकिन यह तय नहीं है कि कैरेबियन क्रिकेटर्स जल्दी लौटेंगे या नहीं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लगातार संकेत दे रही है कि सीजन की शुरुआत 27 मार्च से हो सकती है। इसके अलावा लगातार यह भी कहा जा रहा है कि इस बार पूरा सीजन भारत में ही आयोजित किया जाएगा।