पहला टेस्ट: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज में उन्होंने 1-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान को इस मैच में जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला था। उन्होंने 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। धनंजय डी सिल्वा के शतक (122) की मदद से उन्होंने 312 रन बनाए। जवाब में सऊद शकील (208) और आघा सलमान (83) की पारियों के कारण पाकिस्तान ने 461 रन बना दिए। रमेश मेंडिस ने 5 विकेट लिए। श्रीलंका दूसरी पारी में 279 रन ही बना पाई। एक बार फिर धनंजय (82) ने शानदार पारी खेली। इमाम उल हक (50) की मदद से पाकिस्तान ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
सऊद श्रीलंका की सरजमीं पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज
पाकिस्तानी की पहली पारी में सऊद ने अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। यह उनके टेस्ट क्रिकेट का पहला ही दोहरा शतक रहा। साथ ही वह श्रीलंका की सरजमीं पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। उन्होंने मोहम्मद हफीज (196 रन, 2012) को पीछे छोड़ दिया। पहली पारी में उन्होंने 57.62 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 361 गेंदों में 208* रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 19 दर्शनीय चौके भी जमाए।
धनंजय डी सिल्वा ने लगाया टेस्ट करियर का 10वां शतक
श्रीलंका की पहली पारी में धनंजय ने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया। उन्होंने 214 गेंदों में 122 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे। दूसरी पारी में उन्होंने 118 गेंद का सामना किया और 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 82 रन बनाए। श्रीलंका के लिए उन्होंने 50 टेस्ट की 89 पारियों में 38.96 की औसत से 3,234 रन बनाए हैं। वह 12 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
रमेश मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में 5वीं बार झटके 5 विकेट
पाकिस्तान की पहली पारी में श्रीलंका के गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए। हालांकि, रमेश मेंडिस ने अच्छा प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने 3.20 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 42.2 ओवर में 136 रन खर्च किए और 5 विकेट झटके। मेंडिस के टेस्ट करियर का पांचवा 5 विकेट हॉल था। मेंडिस ने शान मसूद (39), सलमान (83), नौमान अली (25), नसीम शाह (6) और अबरार अहमद (10) को अपना शिकार बनाया था।
पाकिस्तान ने 1 साल बाद जीता कोई टेस्ट मैच
पाकिस्तान की टीम ने 1 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता है। उन्होंने इससे पहले 20 जुलाई 2022 को श्रीलंका के खिलाफ ही आखिरी जीत दर्ज की थी। इन 1 सालों में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम से हार का सामना करना पड़ा है। ये सभी सीरीज पाकिस्तान में खेले गए थे। पाकिस्तान ने श्रीलंका में जो आखिरी सीरीज खेली थी वह भी 1-1 से बराबर रही थी।
पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने पकड़े 18 कैच
29 साल में पहली बार पाकिस्तान ने 1 टेस्ट में 18 कैच पकड़े हैं। आखिरी बार टीम ने साल 1994 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ऑकलैंड में इतने कैच पकड़े थे। मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने शानदार फील्डिंग भी की।