श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: धनंजय डी सिल्वा ने जमाया टेस्ट करियर का 10वां शतक, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन धनंजय डी सिल्वा ने शतक जमा दिया। डी सिल्वा के टेस्ट करियर का यह 10वां शतक रहा और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 175 गेंदों का सामना किया। इस बल्लेबाज ने शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद टीम को मुश्किल के उबारने का प्रयास किया। आइए डी सिल्वा की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही डी सिल्वा की पारी और साझेदारी
अच्छी फॉर्म में चल रहे डील सिल्वा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्थिति (252/6) में पहुंचा दिया है। उन्होंने पारी में 57 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शतक होने तक पारी में 10 चौके और 3 छक्के जमाए हैं। डी सिल्वा ने पहली पारी में 5वें विकेट के लिए साथी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज (64) के साथ मिलकर 198 गेंदों में 131 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
डी सिल्वा का टेस्ट करियर
दाएं हाथ के बल्लेबाज डी सिल्वा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 50 मैच खेले हैं। 88 पारियों में वह अब तक 38 से ज्यादा की औसत से 3,100 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वह 10 शतकों के अलावा अब तक 11 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 173 रन का है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 56.35 की औसत और 3.33 की इकॉनमी रेट से अब तक 34 विकेट भी लिए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ कैसा रहा है डी सिल्वा का प्रदर्शन?
31 साल के बल्लेबाज डी सिल्वा का टेस्ट मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 5 टेस्ट मैचों में 60 से अधिक की औसत 400 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 109 रनों का रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में यह उनका तीसरा शतक है। इस टीम के खिलाफ वह अब तक 2 विकेट भी ले चुके हैं।
शाहीन अफरीदी के सामने लड़खड़ाया श्रीलंका का शीर्ष क्रम
श्रीलंका टीम पहली पारी में शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शुरुआत में ही एक के बाद एक 3 झटके देते हुए श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया था। उन्होंने निशान मदुशंका (4), कुशल मेंडिस (12) और फिर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (29) को आउट करते हुए कमाल की गेंदबाजी की। मध्यक्रम में डी सिल्वा और मैथ्यूज ने टीम को संभालते हुए अच्छी साझेदारी की और पारी में वापसी कराई।